Move to Jagran APP

MCD By Election Result 2021: चौहान बांगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी जुबैर जीते, AAP प्रत्याशी को दी शिकस्त

MCD By Election Result 2021चौहान बांगर सीट पर स्थानीय मुद्दों पर चुनाव नहीं हुए थे। यहां दिल्ली दंगा व तब्लीगी जमाती मुद्दा थे। छठे राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ज़ुबैर आगे चल रहे हैं वहीं AAP उम्मीदवार हाजी इशराक खान पीछे हैं।

By JP YadavEdited By: Published: Wed, 03 Mar 2021 10:16 AM (IST)Updated: Wed, 03 Mar 2021 03:09 PM (IST)
MCD By Election Result 2021: चौहान बांगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी जुबैर जीते, AAP प्रत्याशी को दी शिकस्त
जुबैर 10 हज़ार वोट से आगे हैं, ऐसे में उनकी जीत तय मानी जा रही है।

नई दिल्ली [शुजाउद्दीन]। MCD By Election Result 2021: दिल्ली नगर निगम की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में चौहान बांगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी जुबैर तकरीबन चुनाव जीत चुके हैं।  उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी AAP उम्मीदवार हाजी इशराक खान को 10660 से हराया है। बता दें कि चौहान बांगर सीट पर स्थानीय मुद्दों के आधार पर चुनाव नहीं हुए थे। यहां दिल्ली दंगा व तब्लीगी जमाती मुद्दा थे। कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ज़ुबैर शुरुआती से ही आगे चल रहे थे। उन्होंने AAP उम्मीदवार हाजी इशराक खान पर लगातार बढ़त बनाए रखी। गौरतलब है कि चौहान बांगर सीट पर AAP नेता अब्दुल रहमान पार्षद थे। 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में वह विधायक का चुनाव लड़े थे और जीत गए थे। तभी से यह सीट पार्षद के लिए खाली थी। मौजूदा नतीजों को देखते हुए यह सीट कांग्रेस जीत तय लग रही थी।

prime article banner

चौधरी बांगर वार्ड के नतीजे

  • कांग्रेस पार्टी (चौधरी जुबैर) 16203 वोट
  • आम आदमी पार्टी प्रत्याशी (इशराक खान) 5561 वोट
  • भारतीय जनता पार्टी (नाजिर अंसारी) 105 वोट

चौहान बांगर में छाया था दिल्ली दंगा व तब्लीगी मरकज का मुद्दा

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के चौहान बांगर वार्ड में उपचुनाव पार्षद का था। इस सीट पर स्थानीय मुद्दे गायब थे। इस वार्ड में दिल्ली दंगा व निज़ामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज का मुद्दा छाया हुआ था। 22 फरवरी 2020 को सीएए के विरोध में चौहान बांगर से कुछ मीटर की दूरी पर जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे पिंजरा तोड़ संगठन के सदस्यों व महिलाओं ने रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। अगले दिन 23 फरवरी को जाफराबाद रोड पर दंगे शुरू हो गए थे, इसके बाद पूरे जिले में दंगे शुरू हो गए थे। इस दंगे में 53 लोगों की मौत हुई थी। इस दंगे से चौहान बांगर भी प्रभावित हुआ था। वही कोरोना काल में निज़ामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज को सील कर दिया था, आरोप था जमातियों ने कोरोना को फैलाया। यहां पर बता दें कि इसी रविवार 28 फरवरी को दिल्ली की पांच नगर निगम सीटों उपचुनाव हुआ था। 

 ये भी पढ़ेंः MCD By Election Result 2021: कार्यकर्ताओं से बोले सीएम केजरीवाल, अगले साल निगम में AAP का होगा कब्जा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.