Delhi News: पटाखों के गोदाम में आग लगने पर बेटे को गोद में लेकर बाहर आ गया बाप, जिंदा जल गई बच्ची
दिल्ली के चौहान पट्टी गांव में एक पटाखों के गोदाम में आग लग गई। इस दौरान गोदाम में सो रहा शख्स अपने बेटे को गोद में लेकर बाहर आ गया लेकिन बेटी अंदर रह गई। इस बेटी की जलकर मौत हो गई थी। पुलिस को गोदाम से बुरी तरह से जली हुई हालत में एक शव बरामद हुआ था जलने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी थी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। चौहान पट्टी गांव में सोमवार तड़के पटाखे के अवैध गोदाम में आग लगने पर ठेकेदार अपने बेटे को लेकर सुरक्षित गोदाम से बाहर आ गया था। आग में जलकर उसकी दस वर्षीय बेटी सोनम की मौत हो गई थी।
बुरी तरह से जली हुई हालत में बच्ची का शव गोदाम से बरामद हुआ था, शुरुआत में उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। पहले ऐसा माना जा रहा था कि शव किसी कर्मचारी का है। सोनिया विहार थाना ने लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी कर आरोपित गोदाम मालिक वजीराबाद निवासी जावेद को गिरफ्तार कर लिया है।
गोदाम की देखरेख के लिए रखा था शख्स
पुलिस ने बताया कि जावेद ने पटाखों के भंडारण के लिए गोदाम सभापुर गांव निवासी कृष्ण से किराए पर लिया था। जावेद ने गोदाम की देखरेख के लिए उत्तर प्रदेश के शामली स्थित अफगान मोहल्ला निवासी गुलनवाज को ठेकेदार के रूप में काम पर रखा हुआ था। ठेकेदार गोदाम में रहता भी था।
हादसे के वक्त बेटे को लेकर भागा
एक माह पहले ठेकेदार ने बेटी सोनम व आठ वर्षीय बेटे को गांव से अपने पास बुला लिया था। दोनों बच्चे भी गोदाम में रह रहे थे। सोमवार तड़के गोदाम में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त ठेकेदार अपने दोनों बच्चों के साथ सो रहा था। आग लगते ही ठेकेदार अपने बेटे को लेकर बाहर भाग गया, बेटी अंदर ही रह गई।
गोदाम में फूटने लगे पटाखे
देखते ही देखते गोदाम में पटाखे फूटने लगे और पटाखे दूर-दूर जाकर गिरने लगे। ठेकेदार अपनी बेटी को निकाल नहीं सका। सर्च ऑपरेशन में पुलिस को गोदाम से बुरी तरह से जली हुई हालत में एक शव बरामद हुआ था, जलने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी थी।
ये भी पढ़ें- Salil Kapoor Suicide Case: घर के मंदिर में चुनी 'मौत', सुसाइड नोट में बताई वजह; क्या प्रताड़ना से टूट गए थे कपूर?
गोदाम के मालिक के पकड़े जाने के बाद ठेकेदार सामने आया और उसने बताया कि जिसकी मौत हुई है वह उसकी बेटी थी।