Delhi: किसी भी कीमत पर जाना चाहता था थाइलैंड, जब पहुंचा तो वापस भेजा गया दिल्ली; जानिए पूरा मामला

किसी भी शर्त पर थाइलैंड जाने की ललक एक शख्स पर इस कदर सवार हुई कि उसने अपना नाम बदलकर नया पासपोर्ट बना लिया। थाइलैंड वालों ने शख्स की चालाकी को पकड़ लिया और उसे वापस भारत भेज दिया।