Move to Jagran APP

30 हजार रुपये में यह मेकअप आर्टिस्ट बदल देता था विदेश जाने वाले यात्रियों का हुलिया

Make up artist arrested पुलिस ने 81 वर्ष के बुजुर्ग के वेश में 32 वर्ष के युवक के विदेश जाने के प्रयास के मामले में उसका मेकअप करने वाले मेकअप आर्टिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Mon, 16 Sep 2019 08:25 PM (IST)Updated: Tue, 17 Sep 2019 09:13 PM (IST)
30 हजार रुपये में यह मेकअप आर्टिस्ट बदल देता था विदेश जाने वाले यात्रियों का हुलिया
30 हजार रुपये में यह मेकअप आर्टिस्ट बदल देता था विदेश जाने वाले यात्रियों का हुलिया

नई दिल्ली, जेएनएन। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आइजीआइए) थाना पुलिस ने 81 वर्ष के बुजुर्ग के वेश में 32 वर्ष के युवक के विदेश जाने के प्रयास के मामले में उसका मेकअप करने वाले मेकअप आर्टिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान दिल्ली निवासी शमशेर सिंह उर्फ बिल्लू के रूप में हुई है। मेकअप के लिए आरोपित 30 हजार रुपये लेता था।

loksabha election banner

पुलिस जांच में पता चला है कि वह विदेश जाने वाले 12 विमान यात्रियों का हुलिया बदल चुका है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस अब उसके द्वारा मेकअप कराने वाले यात्रियों की जानकारी जुटा रही है। मामले में आरोपित ट्रेवल एजेंट की तलाश के लिए 12 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई है। आइजीआइ एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाफ की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है, खासतौर पर जो आरोपित को व्हीलचेयर पर विमान में छोड़ने जा रहा था।

ट्रेवल एजेंट ने जयेश से लिए थे लाखों रुपये

डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद निवासी जयेश पटेल ने मेकअप करा अपनी दाढ़ी और बाल सफेद करा लिए थे। वह 81 वर्ष के अमरीक सिंह के नाम से न्यूयॉर्क जाने की जुगत में था, तभी सुरक्षा कर्मियों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में पता चला था कि ट्रेवल एजेंट ने बुजुर्ग के फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भिजवाने के लिए जयेश से लाखों रुपये लिए थे।

पूछताछ में जयेश ने बताया कि उसका दिल्ली स्थित पटेल नगर के एक मेकअप आर्टिस्ट से मेकअप करवाया गया था। पुलिस ने आरोपित के सैलून से मेकअप का सामान और सौंदर्य प्रसाधन इत्यादि भी बरामद किए हैं। फिलहाल अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस जारी है। जयेश के बाद ऐसा ही एक और मामला सामने आया था, जिसमें 68 का बुजुर्ग 89 वर्ष के वृद्ध के वेश में हांगकांग से भारत आया था। इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ेंः Indain Railways: दिवाली पर घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, कन्फर्म टिकट के लिए उठाया बड़ा कदम

ऐसे हुआ था खुलासा

बता दें कि अभी हाल में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने 32 वर्ष के युवक को 81 वर्ष के बुजुर्ग के वेश में विदेश जाने के दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। जयेश पटेल सफेद दाढ़ी और बाल लगाकर अमरीक सिंह के नाम से न्यूयॉर्क जाने की जुगत में था। उसके पास दोनों ही नाम के पासपोर्ट मिले थे।  जांच में सुरक्षाकर्मियों पर बुजुर्ग पर शक हुआ। जवानों को युवक की चाल-ढाल पर शक हुआ। हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ और जांच की गई तो पता चला कि उसने मेकअप कर रखा है। उसका असली नाम जयेश है।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

ये भी पढ़ेंः 32 का युवक 81 साल के बुजुर्ग का वेश धर भाग रहा था विदेश, इस एक गलती से पकड़ा गया

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.