Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi के अपराधियों की अब खैर नहीं, जल्द हो सकेगी आरोपियों की पहचान; FSL के नए लैब को LG सक्सेना ने बताया ऐतिहासिक

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 02:10 PM (IST)

    दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजधानी में फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के नए एनेक्सी भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपराज्यपाल ने इसे ऐतिहासिक मौका बताया। उन्होंने कहा कि एफएसएल अपराध विज्ञान का एक महत्वपूर्ण निकाय है जो अपराधों को रोकने और आपराधिक मामलों में न्याय दिलाने में तेजी से मदद करता है। इस भवन में एक महीने के भीतर काम करना शुरू हो जाएगा।

    Hero Image
    एलजी सक्सेना ने दिल्ली में फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के नए भवन का किया उद्घाटन।

    एजेंसी, दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजधानी में फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के नए एनेक्सी भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपराज्यपाल ने इसे ऐतिहासिक मौका बताया। उन्होंने कहा कि एफएसएल अपराध विज्ञान का एक महत्वपूर्ण निकाय है, जो अपराधों को रोकने और आपराधिक मामलों में न्याय दिलाने में तेजी से मदद करता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इस भवन में एक महीने के भीतर काम करना शुरू हो जाएगा। इससे क्राइम के सैंपल्स का निपटान तेजी से होगा। पहले नमूने यहां जमा होते थे। यह लैब यहां बैकलॉग को खत्म करने में मदद करेगी। दिल्ली पुलिस इस पर काफी निर्भर रहती है। आजकल अपराध काफी साइंटिफिक हो गए हैं, इसलिए क्राइम को पहचानने और अपराधियों को पकड़ने के लिए उन्नत तकनीक की जरूरत है। इस लैब से दिल्ली में अपराधों के निपटारे में मदद मिलेगी।

    ये भी पढ़ें- Delhi: कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान ऊर्फ नंदू गिरोह के दो शूटर गिरफ्तार, विदेश से करता है संचालन