Late Trains: दरभंगा हमसफर, मुजफ्फरपुर क्लोन और गया स्पेशल सहित कई ट्रेनें देरी से होंगी रवाना, देखें पूरी List
रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। बारिश और संरक्षा कार्यों के कारण कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। इनमें दरभंगा हमसफर मुजफ्फरपुर क्लोन और गया स्पेशल सहित कई ट्रेनें शामिल हैं। इससे नई दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। साथ ही ट्रेनें के लेट चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बारिश और संरक्षा कार्यों के कारण रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं। देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ रहा है। मंगलवार देर शाम 8.10 बजे चलने वाली नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम केरल एक्सप्रेस 13.20 घंटे की देरी से बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे चलेगी।
नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर विशेष सवा छह घंटे की देरी से शाम साढ़े बजे, नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ सवा दो घंटे की देरी से दोपहर 1.50 बजे, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर समर विशेष (02394) लगभग पौने तीन घंटे की देरी से शाम चार बजे रवाना होगी।
इसके अलावा हजरत निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 3.40 घंटे की देरी से रात 8.50 बजे, आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस (05283) चार घंटे की देरी से पूर्वाह्न11 बजे और आनंद विहार टर्मिनल-गया विशेष (02398) 3.40 घंटे की देरी से दोपहर 12 बजे रवाना होगी।
ये भी पढ़ें-
लेट होने वाली ट्रेनें
ट्रेन देरी
- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-चेन्नई अंडमान एक्सप्रेस (16032)- साढ़े आठ घंटे
- दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02569)- आठ घंटे
- कामख्या-पुरानी दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (15658)- सात घंटे
- बरौनी-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02563)- छह घंटे
- हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (12303)- पौने छह घंटे
- न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12523)- साढ़े पांच घंटे
- गया-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (02398)- साढ़े पांच घंटे
- मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस (22459)- सवा पांच घंटे
- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल क्लोन एक्सप्रेस (05283)- पौने पांच घंटे
- भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशीला एक्सप्रेस (12367)- साढ़े चार घंटे
- तिरुवनंतपुरम-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस (12625)- साढ़े चार घंटे
- बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (15127)- पौने चार घंटे
- डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (20505)- तीन घंटे
- पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (18477)- साढ़े तीन घंटे