Delhi: 25 मार्च को लाखों लोग अपने घरों और दफ्तरों के बिजली उपरकरण रखेंगे बंद, धरा बचाने का देंगे संदेश

पृथ्वी को बचाने का संदेश देने के लिए प्रत्येक वर्ष मार्च के अंतिम शनिवार को अर्थ आवर मनाया जाता है। लोग रात साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक अपने घरों और कार्य स्थलों की लाइटें और अन्य बिजली उपकरण बंद रखते हैं।