Move to Jagran APP

दिल्ली में उपचुनाव की आहट, इस बात को लेकर परेशान हैं विधायक

उपचुनाव की बेचैनी आम आदमी पार्टी (आप) में दिख रही है। विधायकों को इस बात का अधिक मलाल है कि केंद्र से लगातार विवाद खड़ा करने से दिल्ली में विकास कार्य ठप हुए हैं।

By Amit MishraEdited By: Published: Fri, 19 Jan 2018 08:23 PM (IST)Updated: Fri, 19 Jan 2018 09:50 PM (IST)
दिल्ली में उपचुनाव की आहट, इस बात को लेकर परेशान हैं विधायक
दिल्ली में उपचुनाव की आहट, इस बात को लेकर परेशान हैं विधायक

नई दिल्ली [जेएनएन]। बदहाल स्थिति से गुजर रही दिल्ली में तीन साल के अंदर उपचुनाव की स्थिति बन रही है। चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता रद किए जाने की सिफारिश पर अगले कुछ दिनों में मुहर लगने की पूरी संभावना है। ऐसे में दिल्ली में उपचुनाव से इन्कार नहीं किया जा सकता है। 

prime article banner

विकास कार्य ठप हुए

उपचुनाव की बेचैनी आम आदमी पार्टी (आप) में दिख रही है। विधायकों को इस बात का अधिक मलाल है कि केंद्र से लगातार विवाद खड़ा करने से दिल्ली में विकास कार्य ठप हुए हैं। वे योजनाएं भी पूरी नहीं हो सकी हैं जो योजनाएं पूर्व की कांग्रेस सरकार ने शुरू की थी या फिर एक साल तक दिल्ली में रहे राष्ट्रपति शासन के समय शुरू हुईं थीं। झूठ की राजनीति के पैर अधिक दिनों तक नहीं टिकते है। ऐसे में उन्हें डर है कि चुनाव हुआ तो हार तय है।

गलती का अहसास

यहां बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा इस मामले में भले ही अपना फैसला देकर फाइल राष्ट्रपति के पास भेजी गई है। मगर इस फैसले से प्रभावित होने वाले इन 20 विधायकों को ही नहीं पूरी आम आदमी पार्टी को अंदेशा था कि फैसला उनके खिलाफ आएगा। विधायक भले ही इस बात को ऊपरी तौर पर मानने को तैयार न हों, मगर उन्हें अपनी गलती का अहसास है। शायद यही कारण था कि सरकार की ओर से इन 20 विधायकों को अपने क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने के निर्देश दिए गए थे।

कोई काम नहीं हुआ

इन क्षेत्रों के विधायक भी अपने क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देने की रिपोर्ट सरकार को देते रहे हैं। मगर जमीनी हकीकत यह है कि इन क्षेत्रों में कोई काम ही नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले केजरीवाल ने विधायकों से उनका रिपोर्ट कार्ड मांगा था, लेकिन कई विधायक अपना रिपोर्ट कार्ड भी पेश नहीं कर सके। कुछ विधायकों ने रिपोर्ट कार्ड दिए भी तो उसमें किसी कार्य का उल्लेख ही नहीं था। 

यह भी पढ़ें: कभी अपनों ने घेरा तो कभी परायों ने छेड़ा, 'आप' का विवादों से है पुराना नाता

यह भी पढ़ें: गंभीर संकट में 'आप', कपिल बोले- पैसों के लालच में अंधे हो चुके थे केजरीवाल

कौन हैं विधायक और कहां से चुने गए हैं

1- आदर्श शास्त्री- द्वारका
2- अलका लांबा- चांदनी चौक
3- संजीव झा- बुराड़ी
4- कैलाश गहलोत- नजफगढ़
5- विजेंदर गर्ग- राजेंद्र नगर
6- प्रवीण कुमार- जंगपुरा
7- शरद कुमार चौहान- नरेला
8- मदन लाल खुफिया- कस्‍तुरबा नगर
9- शिव चरण गोयल- मोती नगर
10- सरिता सिंह- रोहतास नगर
11- नरेश यादव- मेहरौली
12- राजेश गुप्ता- वजीरपुर
13- राजेश ऋषि- जनकपुरी
14- अनिल कुमार बाजपेई- गांधी नगर
15- सोम दत्त- सदर बाजार
16- अवतार सिंह- कालकाजी
17- सुखवीर सिंह डाला- मुंडका
18- मनोज कुमार- कोंडली (सुरक्षित)
19- नितिन त्यागी- लक्ष्‍मी नगर
20- जरनैल सिंह- रजौरी गार्डेन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.