Move to Jagran APP

Delhi Metro के लाखों यात्री न करें यह गलती, वरना होगा सैकड़ों-हजारों रुपये का नुकसान

Delhi Metro News कोरोना काल में 7 सितंबर को जब दोबारा दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ तो डीएमआरसी ने वायरस के खतरे के मद्देनजर टोकन व्यवस्था स्थगित कर दी गई। फिलहाल स्मार्ट कार्ड के जरिये ही दिल्ली मेट्रो में यात्रा संभव है।

By JP YadavEdited By: Published: Wed, 23 Dec 2020 02:26 PM (IST)Updated: Wed, 23 Dec 2020 02:33 PM (IST)
Delhi Metro के लाखों यात्री न करें यह गलती, वरना होगा सैकड़ों-हजारों रुपये का नुकसान
कई बार तो बातों-बातों में यात्रियों को स्कीम की बात बताकर उन्हें ठगी का शिकार बना लेते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) की ट्रेनों में सफर करते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। यह खबर पढ़कर अपने आपको आर्थिक नुकसान से भी बचा सकेंगे। दरअसल, लॉकडाउन के बाद दिल्ली मेट्रो में यात्रा के लिए टोकन सिस्टम खत्म कर दिया गया है, जिसके चलते डिजिटल के चलन को लोगों ने अपना लिया है। वहीं, स्नैचर ने भी अब  डिजिटल पॉकेटमारी (Digital pickpocketing) तेज कर दी है। ऐसे में इन शातिरों के झांसे में आकर पलभर में ही मेट्रो यात्री सैकड़ों-हजारों रुपये गवां देते हैं। वहीं, इस बाबत मेट्रो पुलिस का कहना है कि लोगों को मेट्रो ट्रेनों में यात्रा के दौरान बेहद सतर्क रहना चाहिए। जेब कतरे ट्रेनों में सफर के दौरान लोगों को झांसा देकर उनके रकम ठग लेते हैं। कई बार तो बातों-बातों में यात्रियों को स्कीम की बात बताकर उन्हें ठगी का शिकार बना लेते हैं। 

loksabha election banner

सस्ते सामान का झांसा देकर करते हैं ठगी

मेट्रो में शातिर जालसाज लोगों को घड़ी और कपड़े के साथ सस्ते मोबाइल फोन बेचने का दावा करते हैं। फिर सौदा तय होने के बाद सतही सामान देकर फुर्र हो जाते हैं। जब पूरा मामला सामने आता है तो यात्री खुद को ठगा सा महसूस करता है। ऐसे कई मामले कोरोना काल के बाद यानी 7 सितंबर से चली मेट्रो में सामने आ चुके हैं। बता दें कि लॉकडाउन के बाद दिल्ली-एनसीआर में ही साइबर क्राइम में 500 गुना का इजाफा हुआ है। दिल्ली पुलिस लगातार इस बाबत विभिन्न प्रचार माध्यमों से लोगों को आगाह भी करती रहती है।

स्मार्ट कार्ड दिलवाने के बहाने देते हैं धोखा

कोरोना काल में 7 सितंबर को जब दोबारा दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ तो टोकन व्यवस्था स्थगित कर दी गई। फिलहाल स्मार्ट कार्ड के जरिये ही दिल्ली मेट्रो में यात्रा संभव है। ऐसे में ठग कम पढ़े-लिखे लोगों को ही अपना शिकार बनाते हैं। मसलन, चार्ज करने के दौरान पीटीएम से पैसा अपने वैलेट में डलवा लेते हैं और फिर यह कहकर चलते बनते हैं कि थोड़ी देर में मेट्रो कार्ड रिजार्ज हो जाएगा। हैरानी की बात यह है कि यह सब मेट्रो स्टेशन के ठीक बाहर होता है। 

पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो में एक मामला सामने आया था, जिसमें ट्रेन यात्रा के लिए कन्फर्म रिजर्वेशन दिलाने में मदद का भरोसा देने के साथ यह भी कहा था- 'हमारे जीजा जी टीटीई हैं।' 

मेट्रो पुलिस ने पिछले दिनों एक यात्री के साथ ठगी करने के आरोप में 3 शातिरों को गिरफ्तार किया है। मेट्रो पुलिस के डीसीपी जितेंद्र मणि के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में अनिल कुमार दास उर्फ लालू, बलराम कुमार महतो और जाहिद हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, अनिल (30) और बलराम (25) दोनों बिहार के, जबकि 40 साल का जाहिद हापुड़ का रहने वाला है। ठगों ने युवक को एटीएम ले जाकर 6 हजार रुपये निकलवाए और उनका बैग ले लिया।

ऐसे की थी ठगी

2 शातिर ठग राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मिले थे। दोनों ने पीड़ित युवक से दोस्ती की और कहा कि बिहार जाना है और हमें भी। हमारे जीजाजी रेलवे में टीटीई हैं। हम तुम्हें फ्री में बिहार ले जाएंगे। वह युवक को आईएनए मेट्रो स्टेशन ले आए, जहां दो और ठग थे। इसके बाद  युवक को एटीएम ले जाकर 6 हजार रुपये निकलवाए और उनका बैग ले लिया। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.