Move to Jagran APP

Gold Price Hike: जानिए- कैसे सोने के बढ़े दाम ने खोली कस्टम की आंख

Gold Price Hikeचार माह बाद आइजीआइ एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार को सोना तस्करी का पहला मामला सामने आया। राजस्थान के दो तस्करों से सोने के चार बिस्कुट बरामद किए गए।

By JP YadavEdited By: Published: Fri, 07 Aug 2020 02:47 PM (IST)Updated: Fri, 07 Aug 2020 02:47 PM (IST)
Gold Price Hike: जानिए- कैसे सोने के बढ़े दाम ने खोली कस्टम की आंख
Gold Price Hike: जानिए- कैसे सोने के बढ़े दाम ने खोली कस्टम की आंख

नई दिल्ली [संतोष शर्मा]। लॉकडाउन के कारण मंदी के बीच सोने के दाम रोज रिकार्ड बना रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक जल्द इसका दाम 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। इस स्थिति में विदेश से की जाने वाली सोने की तस्करी के मामले भी बढ़ने की आशंका है। लिहाजा आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने आंखें खोल ली है। दरअसल चार माह बाद आइजीआइ एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार को सोना तस्करी का पहला मामला सामने आया। राजस्थान के दो तस्करों से सोने के चार बिस्कुट बरामद किए गए। लॉकडाउन के बाद मार्च के अंत से ही एयरपोर्ट से नियमित उड़ानों का संचालन बंद है। वर्तमान में सिर्फ विशेष उड़ानों का ही संचालन हो रहा है। कोरोना के मामले कम होने की स्थिति में आगामी दिनों में उड़ानों का नियमित संचालन किए जाने की उम्मीद है। कस्टम अधिकारी एयरपोर्ट पर सोना तस्करी रोकने की पुख्ता योजना बनाने में जुट गए हैं।

loksabha election banner

अपराधियों और कोरोना पर दोहरा वार

कोरोना काल में पुलिस पर खुद को संक्रमण से बचाव के साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने की दोहरी चुनौती है। मध्य जिला पुलिस इस काम के लिए तकनीक का सहारा ले रही है। तकनीक से पुलिस अपराधियों और कोरोना पर दोहरा वार कर रही है। पुलिसकर्मी कोरोना से कैसे सुरक्षित रहें, इसके लिए वेबिनार के माध्यम से कर्मियों की डाक्टरों से संपर्क कराया जा रही है। इस दौरान डाक्टर बचाव के उपाय के साथ ही पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान कर रहे हैं। उधर प्रत्येक थाने में एक वीडियो सेटअप लगाया गया है। जिसके माध्यम से ड्यूटी ऑफिसर बगैर संपर्क में आए शिकायतकर्ता की शिकायत वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सुन रहे हैं। यही नहीं चांदनी महल और नबी करीम थाने में दो ड्रोन तैनात किए गए हैं। जिसके द्वारा शारीरिक दूरी का पालन न करने और मास्क न लगाने वालों की पहचान की जा रही है।

शामिल ना हुए पर बने साक्षी

अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन संपन्न होने से करोड़ों देशवाशियों में उमंग का संचार हुआ है। लोगों की वर्षों पुरानी मनोकामना पूर्ण होने जा रही है। मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने से करीब 500 वर्षों का इंतजार समाप्त हो गया। आम नागरिक के साथ ही दिल्ली पुलिस के अधिकांश अधिकारी व कर्मी भी अयोध्या में मंदिर निर्माण जल्द कराने के पक्षधर हैं, लेकिन कर्तव्यों से बंधे होने के कारण वे इस मामले में खुलकर नहीं बोल पाते। बावजूद इसके भूमि पूजन के दौरान आम लोगों के साथ ही दिल्ली पुलिसकर्मियों का उत्साह भी देखते ही बन रहा था। वे भले ही कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए लेकिन, साक्षी तो हैं ही। पांच अगस्त को पुलिसकर्मी जिनकी जहां तैनाती थी वे वहीं अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम की पल-पल की जानकारी लेते दिखे। पुलिसकर्मी लगातार टीवी के अलावा मोबाइल पर आयोजन को लाइव देख रहे थे।

नर्मी खत्म, सख्ती शुरू

अनलॉकडाउन शुरू होते ही दिल्ली पुलिस फिर से पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। दिल्ली पुलिस के मुखिया के निर्देश के बाद कोरोना काल में बरती गई नरमी खत्म कर पुलिस ने सख्ति शुरू कर दी गई है। स्पेशल सेल ने लगातार दो दिनों में मुठभेड़ के बाद जहां कुख्यात कैलाश गिरोह के शॉर्प शूटर को गिरफ्तार किया। वहीं, उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर अंकित उर्फ बाबा और उसके साथी अनिल को भी मुठभेड़ के बाद दबोचने में सफल रही। दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई कर अपराधियों को संदेश देने की कोशिश की है कि वे राजधानी में पुलिस से नहीं बच सकते। दरअसल कोरोना काल में पुलिस स्थिति को सामान्य करने में जुटी थी। इस दौरान पुलिस ने लोगों के बीच जहां खाना और मास्क बांटे। वहीं, संक्रमण वाले इलाके में तैनाती होने से बदमाशों की खिलाफ कार्रवाई में कमी आइ थी। जिससे बदमाशों के हौसले बढ़ गए थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.