Move to Jagran APP

मानसून की पहली ही बारिश में दिल्ली पानी-पानी, लगा भीषण जाम, थम गई रफ्तार

मौसम विभाग के मुताबिक, अब 15 जुलाई तक रोज बारिश होगी। इसकी वजह से तापमान और उमस से लोगों को राहत मिलेगी।

By JP YadavEdited By: Published: Fri, 13 Jul 2018 10:27 AM (IST)Updated: Fri, 13 Jul 2018 06:19 PM (IST)
मानसून की पहली ही बारिश में दिल्ली पानी-पानी, लगा भीषण जाम, थम गई रफ्तार
मानसून की पहली ही बारिश में दिल्ली पानी-पानी, लगा भीषण जाम, थम गई रफ्तार

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में मौसम ने करवट ली है। देश की राजधानी दिल्ली के साथ गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और साहिबाबाद समेत कई इलाकों में शुक्रवार दोपहर बाद रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से तो काफी राहत मिली,  लेकिन जगह-जगह ट्रैफिक जाम से खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। सड़कों पर जलभराव ने दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के दावों की भी पोल खोल कर रख दी। आइटीओ, आश्रम, आनंद विहार, लाजपतनगर के अलावा, नोएडा के कालिंदी कुंज, महामाया फ्लाइओवर, चिल्ला बॉर्डर इलाके में भीषण जाम लग गया। 

loksabha election banner

पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग पर कड़कड़डूमा से लेकर लक्ष्मीनगर और आइटीओ तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। मुख्य सड़कों पर जलभराव के अलावा संपर्क मार्गों पर भी पानी भरने से लोगों को दिक्कतें हुई। नई दिल्ली इलाके में स्थित मिंटो रोड पर इस कदर जलभराव हुआ  कि वहां कई फीट पानी भर गया, जिसके चलते कई गाड़ियां फंस गईं।

दो घंटे की बारिश में तालाब बन गई दिल्ली
झमाझम बारिश ने शुक्रवार को नाले-नालियों की सफाई व रखरखाव का दावा करने वाली सिविक एजेंसियों की पोल खोलकर रख दी। जलनिकासी के उचित प्रबंध न होने व नाले-नालियों की सफाई न किए जाने के कारण शुक्रवार को दो घंटे की बारिश में ही दक्षिणी दिल्ली के कई इलाके तालाब के रूप में तब्दील हो गए। बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन जगह-जगह हुए जलभराव ने लोगों को रुलाया भी। जगह-जगह पानी भरा होने के कारण सड़कों पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा। 

जाम के कारण एमबी रोड, आउटर रिंग रोड, डिफेंस कॉलोनी, आरके पुरम, संगम विहार, जैतपुर, बदरपुर व मोलड़बंद आदि इलाकों में लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। दक्षिणी दिल्ली में अपराह्न 3 बजे से शुरू हुई बारिश शाम 5 बजे तक जारी रही। इससे कई इलाकों में मुख्य मार्गों से लेकर गलियों-मोहल्लों तक में लोग परेशान रहे। अंडरपास व सड़कों पर पानी भरा होने से कई जगह जाम लगा।

दक्षिणी दिल्ली में झमाझम बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। बारिश दोपहर 3 बजे से शुरू हुई जो काफी देर तक चलती रही, जिससे जगह-जगह जाम लग गया। सड़कों पर पानी भरने से ओखला रोड, जामिया नगर, संगम विहार, खानपुर, पुलप्रह्लादपुर, सरिता विहार आदि इलाकों में भी भीषण जाम लग गया।

एमबी रोड पर बदरपुर फ्लाईओवर के पास बने प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने से दोनों ओर का यातायात प्रभावित हुआ। इस मार्ग पर नोएडा व ग्रेटर नोएडा आने-जाने वाले यातायात का भारी दबाव रहता है। सरिता विहार अंडरपास में भी पानी भर गया। इस कारण कालिंदी कुंज तक बीच-बीच में जाम लगा रहा। जलभराव के कारण कालकाजी से गो¨वदपुरी की ओर जाने वाले मां आनंदमयी मार्ग पर जाम लग गया।

पूर्वी दिल्ली स्थित लक्ष्मी नगर मेन मार्केट में बारिश की वजह से गली की सड़क पानी से लबालब हो गई। हाल ही में यहां निगम द्वारा बड़े पैमाने पर स्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, लेकिन नाले की सफाई नहीं की गई, जिसकी वजह से पानी भर गया है।

एमबी रोड पर बत्रा हॉस्पिटल के पास पानी भर गया, जिससे दोनों ओर लोग जाम से परेशान होते रहे, वहीं अरविंदो मार्ग पर अधचिनी के पास भी जलभराव के कारण जाम लगा। संगम विहार में घुटने तक भर गया पानी नालियों की सफाई न होने के कारण संगम विहार, देवली व खानपुर आदि इलाकों से बारिश का पानी निकल ही नहीं पाया। संगम विहार में रतिया मार्ग और मंगल बाजार रोड पर घुटने तक पानी भर गया। जिस वक्त तेज बारिश हो रही थी, लोगों के ऑफिस आदि से अपने घर वापस आने का समय था। सड़क पर भरे घुटने तक पानी में किसी की बाइक बंद हो गई तो किसी की कार। इस कारण दोनों मार्गों पर भयंकर जाम लग गया।

पानी का लेवल इतना बढ़ गया कि यह लोगों के घरों में भरने लगा। संगम विहार में तो लोगों का इस पानी की वजह से घर से निकलना दूभर हो गया, वहीं स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को अपने घर पहुंचने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ओखला में पानी में डूबी कारें ओखला हेड और जामिया नगर इलाकों में तो जलभराव का और बुरा हाल रहा।

ओखला हेड में सड़कों पर भरे पानी में कारें उतराने लगीं। सड़क पर भरे पानी में होकर जा रही बसें जहां-तहां फंस गईं। जैतपुर, मोलड़बंद और बदरपुर आदि इलाकों में नालियों की सफाई न किए जाने व नालों की सफाई के बाद उनकी सिल्ट न हटाए जाने के कारण नाले ओवरफ्लो हो गए। मोलड़बंद में स्कूल रोड पर पानी भर जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने बताया कि यहां पर कई माह से नालियों की सफाई ही नहीं हुई है। तैमूर नगर व खिजराबाद आदि इलाकों में भी नालों में भरे कचरे के कारण लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ा। 

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा व पंजाब में पांच दिनों तक बारिश होगी।

15 जुलाई तक रोज होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अब 15 जुलाई तक रोज बारिश होगी। इसकी वजह से तापमान और उमस से लोगों को राहत मिलेगी। जुलाई में अब तक 75.5 एमएम (मिलीमीटर) बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस दौरान 59.1 एमएम बारिश हुई थी।

वहीं, दिल्ली में झमाझम बारिश नहीं होने पर स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत बताते हैं कि यूं तो मानसून के दौरान ऐसी स्थितियां बनती रहती हैं लेकिन दिल्ली में कम बारिश होने से स्थानीय स्तर पर कोई मौसमी गतिविधि का नहीं होना भी है। न पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है और न ही चक्रवाती हवा का क्षेत्र। इस वजह से मानसून एनसीआर क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में तो खूब बरस रहा है लेकिन दिल्ली में आकर रूठ जाता है। अभी चार-पांच दिन और ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। बारिश भी झमाझम नहीं होगी।

गुरुवार सुबह मौसम कुछ सुहावना था, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, उमस बढ़ती गई। कभी धूप तो कभी बादल छाए रहे लेकिन लोग पसीने से तरबतर होते रहे। गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.8 तो न्यूनतम 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को तेज बारिश की संभावना व्यक्त की थी, लेकिन सफदरजंग और लोधी रोड क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी ही हुई। इस वजह से आद्रता 56 से 77 फीसद तक बनी रही। हालांकि शुक्रवार की बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.