IAS Sanjeev Khirwar: जानिये- कौन हैं IAS अफसर संजीव खिरवार, जिन्हें त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता टहलाने की मिली 'सजा'

Thyagraj Stadium Controversyसंजीव खिरवार दिल्ली में राजस्व विभाग के प्रधान सचिव होने के साथ ही मंडलायुक्त तो थे ही शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव और वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव का दायित्व भी उनके पास था। इससे पहले वह स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव भी रहे थे।