गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह के नजदीकी सर्वजीत सिंह कलसी उर्फ दलजीत को पंजाब पुलिस ने गुरुग्राम के सुशांत लोक थाना इलाके की एक सोसायटी से शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया। वह सोसायटी में ही परिवार सहित रहता है।
बताया जाता है कि उसकी गिरफ्तारी में एसटीएफ ने भी सहयोग किया। केंद्रीय एजेंसियां भी गिरफ्तारी को लेकर सक्रिय रहीं। गिरफ्तारी के बाद स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि इस बारे में पुलिस महकमे का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।
बता दें कि अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों पर पिछले महीने पंजाब के अजनाला थाने पर हमला करने का आरोप है। इसे वर्तमान में पंजाब में अलगाववादियों का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है।
किसान आंदोलन के साथ ही लाल किला हिंसा में आरोपित दीप सिद्धू की मौत के बाद से अमृतपाल सिंह ही वारिस पंजाब दे की कमान संभाल रहा है।
थाने पर हमले के मामले में पंजाब पुलिस उसकी और उसके नजदीकी लोगों की तलाश कर रही है। सर्वजीत सिंह कलसी को उसका काफी करीबी बताया जा रहा है। इस वजह से इसके गिरफ्तार किया गया है। कलसी दो-तीन पंजाबी फिल्मों में अभिनय कर चुका है। इसे अमृतपाल का फाइनेंसर बताया जाता है।