Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तीन साल से ज्यादा नहीं चलेगी रेखा गुप्ता की सरकार...', केजरीवाल ने क्यों कर दी ऐसी भविष्यवाणी?

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 04:12 PM (IST)

    दिल्ली के जंतर-मंतर पर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने भविष्यवाणी की कि अगर बीजेपी ने झुग्गियां तोड़ना बंद नहीं किया तो सीएम रेखा ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    केजरीवाल ने दी चेतावनी- झुग्गियां तोड़ना बंद करो, वरना गिर जाएगी सरकार।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की झुग्गियों पर हाल के दिनों में चले बुलडोजर को लेकर जंतर-मंतर पर आयोजित प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ने गरीबों की झुग्गियों को तोड़ना बंद नहीं किया तो सीएम रेखा गुप्ता अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और उनकी सरकार तीन साल में ही गिर जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली की झुग्गियों में 40 लाख लोग रहते हैं। अगर ये ठान ले और बीजेपी के खिलाफ इकट्ठे हो गए तो किसी की औकात नहीं है जो कोई इनकी झुग्गी तोड़ने आ जाये। मैंने आपसे कहा था कि मोदी की गारंटी पर कभी विश्वास मत करना, मोदी की गारंटी झूठी और फर्जी है। आज यह बात सच साबित हो रही है। 

    25 साल बाद सरकार बनने पर दे रहे गालियां: केजरीवाल

    उन्होंने कहा कि 25 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार आई है। 25 साल तक इन्होंने सिर्फ गालियां दीं- और अब जब सरकार में आ गए, तो भी गालियां दे रहे हैं। कभी मनीष सिसोदिया पर FIR, कभी सौरभ भारद्वाज पर, तो कभी सतेंद्र जैन पर एफआईआर। अरे जनता ने तुम्हें काम करने के लिए वोट दिया था, FIR करने के लिए नहीं।

    बीजेपी का असली मतलब- जहां झुग्गी वहां मदान

    उन्होंने कहा कि मोदी जी आए थे और गारंटी देकर गए थे - ‘जहां झुग्गी, वहां मकान।’ दरअसल उनका असली मतलब था - ‘जहां झुग्गी, वहां मैदान।’ वोट दे दो, फिर सारी झुग्गियां तोड़ देंगे और गरीबों को सड़कों पर ला देंगे। अब वो ये कर रहे हैं - एक-एक करके आपके घर को माटी में मिला रहे हैं।

    मैं बीजेपी को चेतावनी देना चाहता हूं कि सुधर जाओ, झुग्गियां तोड़ना बंद करो।अगर झुग्गियां तोड़ना बंद नहीं किया तो तुम्हारा सिंहासन डोलने में वक्त नहीं लगेगा। - अरविंद केजरीवाल, पूर्व सीएम, दिल्ली