Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार अरविंद केजरीवाल को भायी PM मोदी की बात, जानें पूरा मामला

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jun 2017 10:40 PM (IST)

    पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में योग किया।

    Hero Image
    पहली बार अरविंद केजरीवाल को भायी PM मोदी की बात, जानें पूरा मामला

    नई दिल्ली (जेएनएन)। पिछले तीन सालों से विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टकराते आ रहे आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल उनके योग अभियान से सहमत नजर आ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार स्कूलों में योग को लेकर विचार करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद केजरीवाल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कनॉट प्लेस में आयोजित एक समारोह से इतर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में योग लाना एक अच्छा विचार है। केजरीवाल ने इस मौके पर यह भी कहा कि मैं इस बारे में मनीष सिसोदिया से बात करूंगा।

    यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः दवा के साथ योगाभ्यास होता है ज्यादा कारगर

    बता दें कि बुधवार सुबह कनॉट प्लेस में आयोजित योग समारोह में राष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद और केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू समेत कई पदाधिकारियों के साथ लगभग 10 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में योग किया।