Move to Jagran APP

ट्रैफिक ब्लाक के कारण दर्जनों ट्रेनें निरस्त और कई के रूट बदलेंगे, सफर करने से पहले यात्री जरूर पढ़े पूरी लिस्ट

ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को जनवरी के आखिरी दिनों और फरवरी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे के कई कार्यो के चलते ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है। इससे विभिन्न रूटों पर संचालित दर्जनों ट्रेनों से आवागमन बाधित होगा।

By Pradeep ChauhanEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 06:51 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 06:51 PM (IST)
ट्रैफिक ब्लाक के कारण दर्जनों ट्रेनें निरस्त और कई के रूट बदलेंगे, सफर करने से पहले यात्री जरूर पढ़े पूरी लिस्ट
ट्रैफिक ब्लॉक के चलते दर्जनों ट्रेनें निरस्त की गई हैं और कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है।

नई दिल्‍ली [संतोष कुमार सिंह]। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को जनवरी के आखिरी दिनों और फरवरी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे के कई कार्यो के चलते ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है। इससे विभिन्न रूटों पर संचालित दर्जनों ट्रेनों से आवागमन बाधित होगा।

loksabha election banner

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक ब्लॉक के चलते दर्जनों ट्रेनें निरस्त की गई हैं और कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। हालांकि काफी दिन से ट्रेनें कोहरे व ठंड के कारण अपने नियत समय से लेट चल रही थी, लेकिन अब ट्रैफिक ब्लाक के चलते यात्रियों को सफर में परेशानी होगी।

रेलवे की ओर से जारी निरस्त ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन संख्‍या 22806 आनन्‍द विहार टर्मिनल-भुवनेश्‍वर साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस 7 फरवरी, 14,21 और 28 फरवरी को रद्द रहेगी ।
  • ट्रेन संख्‍या 22805 भुवनेश्‍वर- आनन्‍द विहार टर्मिनल साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस 5 फरवरी, 12,19 और 26 फरवरी को रद्द रहेगी । 
  • ट्रेन संख्‍या 09065 सूरत-छपरा क्‍लोन साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस 7 फरवरी, 14 फरवरी और 21 फरवरी को रद़द रहेगी।
  • ट्रेन संख्‍या 09066 छपरा-सूरत क्‍लोन साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस 9 फरवरी, 16 फरवरी और 23 फरवरी को निरस्त की गई है। इसी तरह ट्रेन संख्या 22167 सिंगरौली-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्‍सप्रेस 30 जनवरी से 13 फरवरी 2022 तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्‍या 22168 हज़रत निज़ामुद्दीन-सिंगरौली एक्‍सप्रेस 31 जनवरी से 14 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी ।

इन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन

31 जनवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 12782 हज़रत निज़ामुद्दीन-मैसूर एक्‍सप्रेस बारास्‍ता पुणे, दौंड, सोलापुर, होतगी, गडग, हुबली होकर जायेगी तथा यह रेलगाड़ी सतारा, करड, सांगली, मिराज, बेलागवी और धारवाड़ स्‍टेशनों पर नहीं रूकेगी । ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इसी तरह 6 फरवरी से 28 फरवरी के बीच ट्रेन संख्या -12816 आनन्‍द विहार टर्मिनल-पुरी एक्‍सप्रेस को बरास्‍ता प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय होकर चलाया जायेगा । यह रेलगाड़ी मिर्जापुर स्‍टेशन पर नहीं ठहरेगी ।  जबकि 6 फरवरी से 28 फरवरी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर- 12168 भुवनेश्‍वर-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस एक्‍सप्रेस को बरास्‍ता प्रयाग-प्रयागराज रामबाग-मानिकपुर होकर चलाया जायेगा । यह रेलगाड़ी इलाहाबाद छियोकी स्‍टेशन पर नहीं ठहरेगी । 

5 फरवरी से 27 फरवरी तक ट्रेन संख्या -12303 हावड़ा-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस को बरास्‍ता पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय-जंघई-प्रयाग-प्रयागराज होकर चलाया जायेगा । इसी समयावधि में ट्रेन संख्या-12304 हावड़ा-नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस को बरास्‍ता पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जं-जंघई-प्रयाग-प्रयागराज होकर चलाया जायेगा।

इन ट्रेनों का रूट पर रोक कर होगा संचालन

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी से 26 फरवरी तक ट्रेन संख्या -20929 उधना-बनारस एक्‍सप्रेस को मार्ग में 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा । इसी तरह ट्रेन संख्या-11081 को 3 फरवरी, 10 फरवरी, 17 फरवरी और 24 फरवरी को लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्‍सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोककर चलाया जायेगा । ट्रेन संख्या- 15232 को 29 जनवरी, 30 जनवरी और तीन फरवरी को गोंडिया-बरौनी एक्‍सप्रेस को मार्ग में 90 मिनट रोककर चलाया जायेगा । 

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण रेलगाडियां रद्द और कई के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बिलासपुर मंडल के रूपौंद-झलवाडा के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने के परियोजन से ट्रैफिक ब्‍लॉक करने का निर्णय लिया गया है।

ये ट्रेनें भी रहेंगी निरस्‍त

  • ट्रेन संख्या-18201 दुर्ग-नौतनवा दो और 4 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्‍या 18202 नौतनवा-दुर्ग 4 और 6 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या- 12549 दुर्ग-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस एक फरवरी और 8 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या- 12550 जम्‍मूतवी-दुर्ग का तीन फरवरी व 10 फरवरी को संचालन नहीं होगा।
  • ट्रेन संख्‍या-22867 दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्‍सप्रेस एक फरवरी और 8 फरवरी को निरस्‍त रहेगी ।
  • ट्रेन संख्‍या-22868 हज़रत निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्‍सप्रेस 2 फरवरी, 5 फरवरी और 9 फरवरी को निरस्त रहेगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.