Move to Jagran APP

Indian Railway : दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, चलेंगी 13 जोड़ी विशेष ट्रेनें

Indian Railway दिवाली और छठ पूजा में घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने पटना भागलपुर मुजफ्फरपुर सहरसा और दरभंगा के लिए 13 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। सबसे ज्यादा सहरसा के लिए चार जोड़ी ट्रेनें चलेंगी।

By Santosh Kumar SinghEdited By: Pradeep Kumar ChauhanPublished: Fri, 07 Oct 2022 08:56 PM (IST)Updated: Fri, 07 Oct 2022 08:56 PM (IST)
Indian Railway : दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, चलेंगी 13 जोड़ी विशेष ट्रेनें
Indian Railway: रेलवे का कहना है कि जरूरत के अनुसार अलग-अलग रूट पर त्योहार विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है।

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। Indian Railway: दिवाली और छठ पूजा में घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा और दरभंगा के लिए 13 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। सबसे ज्यादा सहरसा के लिए चार जोड़ी ट्रेनें चलेंगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जरूरत के अनुसार अलग-अलग रूट पर त्योहार विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है। आने वाले दिनों में कुछ और ट्रेनों की घोषणा की जाएगी।

loksabha election banner

पटना के लिए चलने वाली त्योहर विशेष ट्रेनें

  1. पुरानी दिल्ली-पटना सुपरफास्ट (04071/04072)-पुरानी दिल्ली और पटना दोनों तरफ से 21 व 29 अक्टूबर को यह विशेष ट्रेन चलेगी।
  2. पुरानी दिल्ली-पटना सुपरफास्ट (04018/04017)- दोनों तरफ से 28 अक्टूबर को यह ट्रेन चलेगी। कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर व आरा में इसका ठहराव होगा।
  3. रास्ते में इनका ठहराव कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर व आरा स्टेशनों पर होगा।

भागलपुर के लिए चलने वाली त्योहार विशेष ट्रेनें

  • पुरानी दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट (04058/04057)- पुरानी दिल्ली से 23 व 26 अक्टूबर को तथा भागलपुर से 24 व 27 अक्टूबर को चलेगी।
  • पुरानी दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट (04034/04033)- पुरानी दिल्ली से 21 व 25 अक्टूबर को भागलपुर से 22 व 26 अक्टूबर को यह ट्रेन चलेगी।
  • पुरानी दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट (04064/04063)- पुरानी दिल्ली से 22 अक्टूबर व भागलपुर से 23 अक्टूबर को रवाना होगी।
  • इन ट्रेनों का कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर व सुलतानगंज स्टेशनों पर ठहराव होगा।

मुजफ्फरपुर के लिए चलने वाली विशेष ट्रेनें

  • आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (04048/04047)- आनंद विहार टर्मिनल से 20 अक्टूबर को व मुजफ्फरपुर से 21 अक्टूबर को रवाना होगी।
  • आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (04028/04027)-आनंद विहार टर्मिनल से 26 अक्टूबर व मुजफ्फरपुर से 27 अक्टूबर को चलेगी।
  • रास्ते में इनका मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, छपरा व हाजीपुर में ठहराव होगा।

सहरसा के लिए चलने वाली त्योहार विशेष ट्रेनें

  • आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस (04022/04021)- आनंद विहार टर्मिनल से 22 अक्टूबर व सहरसा से 23 अक्टूबर को रवाना होगी।
  • नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस (04068/04067)- नई दिल्ली से 21, 26 व 29 और सहरसा से 22, 27 व 30 अक्टूबर को रवाना होगी।
  • आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस (04016/04015)- आनंद विहार टर्मिनल से 23 व 26 अक्टूबर को तथा सहरसा से 24 व 27 अक्टूबर को चलेगी।
  • -आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस (04062/04061)- आनंद विहार टर्मिनल से 21, 25 व 28 अक्टूबर को और सहरसा से 22, 26 व 29 अक्टूबर को रवाना होगी।
  • रास्ते में इन ट्रेनों का ठहराव मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सीवान, छपर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया व एस बख्तियारपुर स्टेशनों पर होगा।

ये भी पढ़े-Delhi Politics: कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के वीडियो से गरमाई राजनीति, भाजपा ने की इस्तीफे की मांग

ये भी पढ़ें- Delhi News: सरकारी व निजी स्कूलों में फेल नहीं होंगे आठवीं के छात्र, शिक्षा निदेशालय ने जारी की गाइडलाइन

दरभंगा के लिए चलने वाली त्योहार विशेष ट्रेनें

  • पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस-दरभंगा एक्सप्रेस (04060/04059)- पुरानी दिल्ली से 20 व 26 अक्टूबर को दरबंगा से 21 व 27 अक्टूबर को चलेगी। रास्ते में यह मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी व समस्तीपुर में ठहरेगी।
  • पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस-दरभंगा एक्सप्रेस (04060/04059)- पुरानी दिल्ली से 27 अक्टूबर को और दरभंगा से 28 अक्टूबर को चलेगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.