Move to Jagran APP

Delhi Monsoon Rain Updates: अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने के आसार, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

Delhi Monsoon Rain Updates भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक शनिवार को अगले कुछ घंटों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली और एनसीआर में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।

By Jp YadavEdited By: Published: Sat, 24 Jul 2021 12:46 PM (IST)Updated: Sat, 24 Jul 2021 12:53 PM (IST)
Delhi Monsoon Rain Updates: अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने के आसार, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान
Delhi Monsoon Rain Updates: अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने के आसार, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली-एनसीआर में तकरीबन एक पखवाड़े देरी से आया मानसून एक बार फिर रूठा-रूठा सा लग रहा है। पिछले तीन दिन से दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल तो छाते हैं, लेकिन बारिश नहीं होती है। इस बीच तेज धूप के चलते गर्मी और उमस में भी इजाफा हुआ है। शनिवार सुबह लोगों को भारी उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा। वहीं, तेज धूप से लोगों का बुरा हाल है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक, शनिवार को अगले कुछ घंटों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली और एनसीआर में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। 

prime article banner

इन इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान

  • उत्तरी दिल्ली (North Delhi)
  • दक्षिण-पश्चिम दिल्ली (South-West Delhi)
  • दक्षिण दिल्ली (South Delhi)
  • फरीदाबाद (Faridabad)
  • बल्लभगढ़ (Ballabhgarh)

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार और मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में मानसून की पहली तेज बारिश हुई थी, जिसके बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया था। 

दिल्ली में जुलाई में अब तक 220 मिमी बारिश हुई है। हालांकि, सामान्य तौर पर जुलाई में 210 मिमी बारिश दर्ज की जाती है. हालांकि उत्तरपूर्वी और दक्षिणी दिल्ली अब भी 'बारिश की कमी' वाले जिले की श्रेणी में हैं।

 दिल्ली वालों को करना होगा बारिश का इंतजार

सोमवार और मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद मानसून शांत है। वहीं, विभाग के मुताबिक सप्ताहांत के बीच मौसम सूखा ही रहने का पूर्वानुमान है और इसके बाद फिर से एक बार मानसून सक्रिय होगा। मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली में 25 जुलाई तक ज्यादा बारिश नहीं होगी। इसके बाद 26 जुलाई से शहर में फिर से अच्छी बारिश होगी।

यह भी पढ़ेंः इग्नू ने शुरू किया दो नया पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स, लाखों छात्रों को मिलेगा फायदा

लगातार 3 दिन तक बारिश होने के आसार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सोमवार से तेज बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होगा, जो बुधवार तक जारी रहेगा। तीन दिन तक बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में जलभराव की भी संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ेंः अरावली वन क्षेत्र से सभी अतिक्रमण हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हड़कंप, नेताओं के अवैध फार्म हाउस भी टूटेंगे

यह भी पढ़ेंः Delhi Metro Service: अब पूरी क्षमता के साथ रफ्तार भरेगी मेट्रो, DTC बसों में भी सफर करने वालों को राहत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.