Move to Jagran APP

Independence Day: स्पेशल CP ने बताया, इस बार 10 हजार से अधिक जवान होंगे तैनात, एरियल ऑब्जेक्ट्स पर होगा खास ध्यान

Independence Day- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 10000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इस बार विशेष तौर पर एरियल ऑब्जेक्ट्स को भी नियंत्रित करने का इंतजाम किया है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Published: Mon, 08 Aug 2022 12:55 PM (IST)Updated: Mon, 08 Aug 2022 12:55 PM (IST)
Independence Day: स्पेशल CP ने बताया, इस बार 10 हजार से अधिक जवान होंगे तैनात, एरियल ऑब्जेक्ट्स पर होगा खास ध्यान
Independence Day: इस बार लाल किला पर 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

नई दिल्ली, एएनआइ। इस बार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस की ओर से विशेष एहतियात बरती जा रही है। इस मौके पर 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात करने की तैयारी है, इसी के साथ विशेष तौर पर एरियल आब्जेक्ट्स को भी नियंत्रित करने का इंतजाम किया जा रहा है। इसके अलावा आइइडी को लेकर चेकिंग, मॉक ड्रिल, किराएदारों का सत्यापन जैसी तमाम चीजें की जा रही है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP, लॉ एंड ऑर्डर, दीपेंद्र पाठक ने बताया कि सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न रहने पाए इसको लेकर तैयारी की जा रही है।

loksabha election banner

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह के लिए इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा अभेद्य होगी। रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) की देखरेख में सेना (Army), पैरा मिलिट्री (Para Military), एनएसजी (NSG), एसपीजी (SPG), दिल्ली पुलिस (Delhi Police) समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां दो माह से चाक-चौबंद सुरक्षा प्रबंध में जुटी हैं।

इंडिया गेट से लालकिला (India Gate to Red Fort) तक और प्रधानमंत्री समेत सभी वीवीआइपी (VVIP) के लालकिला आने वाले मार्गों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में अधिक जवान तैनात रहेंगे। साथ ही तेज क्षमता वाले अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों की संख्या और जमीन से आसमान में मार गिराने वाले अत्याधुनिक हथियारों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

इस साल एनसीसी के 15 साल से अधिक उम्र के किशोर भी समारोह में हिस्सा लेंगे। साथ ही इस वर्ष लालकिला पर बलिदानियों और देश की मशहूर हस्तियों की तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी। रक्षा मंत्रालय की देखरेख में दो महीने से सुरक्षा एजेंसियां के साथ दिल्ली पुलिस भी तैयारी में जुटी हैं।

इसके तहत सबसे पहले उत्तरी, नई दिल्ली और मध्य जिले में किरायेदारों और घरेलू सहायक-सहायिकाओं का डोर-टू-डोर पुलिस सत्यापन किया गया। चालकों और कर्मचारियों का सत्यापन भी किया गया। सभी थाना पुलिस अपने-अपने इलाके के गेस्ट हाउसों, साइबर कैफे, होटल, पार्किग की नियमित जांच कर रही है।

पब्लिक प्लेस पर रखी जा रही नजर

बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और मेट्रो स्टेशनों पर पैनी नजर रखी जा रही है। यानी, राजधानी पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक लालकिला के अंदर और बाहर पारा मिलिट्री के कमांडो और जवान तैनात रहेंगे। दिल्ली पुलिस की सुरक्षा इकाई को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पहली बार सभी राज्यों के नेशनल कैडेट कोर (NCC) के किशोर भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। उनके बैठने की व्यवस्था इस तरह की गई है, जिससे वे भारत के मानचित्र के रूप में दिखेंगे। अभी तक स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चे ही शामिल होते थे, लेकिन कोरोना के कारण दो साल बच्चों को समारोह में हिस्सा नहीं लेने दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.