Move to Jagran APP

ट्रेन के जरिये दिल्ली से UP-बिहार जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर पढ़कर लग सकता है आपको झटका

Indian Railway Latest News बिहार के मुजफ्फरपुर व धरंगधरा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य जारी है ऐसे में इस रूट पर ट्रेनों को संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने निर्माण कार्य चलने की वजह से भारतीय रेलवे ने इस रूट पर ट्रेनों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक करने का निर्णय लिया है।

By Jp YadavEdited By: Published: Tue, 23 Mar 2021 01:06 PM (IST)Updated: Wed, 24 Mar 2021 05:05 AM (IST)
ट्रेन के जरिये दिल्ली से UP-बिहार जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर पढ़कर लग सकता है आपको झटका
रेलवे ने दिल्ली से चलकर पूर्वांचल के शहरों में जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त करने का एलान किया है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। नई दिल्ली, जेएनएन। अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और दिल्ली से उत्तर प्रदेश-बिहार में जाकर अपने परिवार के साथ होली का त्योहार मनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने होली से पहले दिल्ली से चलकर पूर्वांचल के कई शहरों में जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त करने का एलान किया है। इसके साथ परिवर्तित रूट से चलाने का निर्णय लिया है। इसके पीछे वजह यह है कि बिहार के मुजफ्फरपुर व धरंगधरा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य जारी है, ऐसे में इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को संचालन प्रभावित रहेगा। भारतीय रेलवे ने निर्माण कार्य चलने की वजह से भारतीय रेलवे ने इस रूट पर ट्रेनों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक करने का निर्णय लिया है। इस वजह से कई ट्रेनें प्रभावित होंगी, खासतौर से दिल्ली से बिहार जाने वालों को दिक्कत आनी तय है।

loksabha election banner

होली के दौरान चलने वालीं स्पेशल ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 02596/02595 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी।  
  • ट्रेन संख्या 02596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस : यह ट्रेन बुधवार यानी 23 मार्च से 31 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात के 8 बजे चलेगी। इसके बाद अगले दिन सुबह 7:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
  • इसके बाद वापसी में यह ट्रेन संख्या 02595 गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस 22 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और बृहस्पतिवार को गोरखपुर  से रात के 8 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल   पहुंचेगी।

Delhi Metro News: लाखों मेट्रो यात्रियों को डीएमआरसी ने दी बड़ी खुशखबरी, लोगों का सफर होगा और आसान

इन मार्गों पर होगा ठहराव

  1. स्पेशल रेलगाड़ी बस्ती
  2. गोंडा
  3. लखनऊ
  4. कानपुर सेंट्रल स्टेशन

'पटना पर क्या हैरान होना?' बिहार एसेंबली में विधायकों की शर्मनाक हरकत पर पढ़ें- कुमार विश्वास का पूरा ट्वीट

यहां होगा ठहराव

  • गांधीनगर जयपुर
  • गैटोर जगतपुरा
  • दौसा
  • बांदीकई जंक्शन
  • अलवर
  • रेवाड़ी
  • गुरुग्राम
  • दिल्ली छावनी स्टेशन

Kisan Andolan: यूपी बॉर्डर के धरनास्थल पर किसानों की एक हरकत बनी परेशानी का सबब

ये ट्रेनें भी भरेंगी रफ्तार, यात्रियों का सफर होगा आसान

  • ट्रेन संख्या 09731/09732 जयपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला-जयपुर एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 09731 जयपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला एक्सप्रेस 31 मार्च के बीच चलेगी। यह ट्रेन जयपुर से सुबह 7:55 बजे चलेगी व उसी दिन दोपहर 1:45 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुंचेगी।
  • वापसी में ट्रेन संख्या 09732 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जयपुर एक्सप्रेस 31 मार्च तक चलेगी। सराय रौहिल्ला से दोपहर 2:45 बजे चलेगी व उसी दिन शाम 7:50 बजे जयपुर पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 05115/05116 छपरा-दिल्ली जंक्शन-छपरा के बीच साप्ताहिक स्पेशल चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 05115 छपरा-दिल्ली जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल इस सप्ताह शनिवार को चलेगी और फिर दिल्ली जंक्शन से अगामी रविवार को दोपहर 2 बजे चलेगी।

Holi & Holika Dahan Date Time: जानिये- होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, 499 साल बाद बना है ये योग

यहां होगा ठहराव

  • बलिया
  • युसुफपुर
  • गाजीपुर सिटी
  • औड़िहार जंक्शन
  • दोधी
  • किराकट
  • जौनपुर जंक्शन
  • शाहगंज जंक्शन
  • अकबरपुर
  • फैजाबाद जंक्शन
  • लखनऊ
  • हरदोई
  • शाहजहांपुर
  • आंवला
  • चंदौसी जंक्शन
  • मुरादाबाद
  • अमरोहा
  • हापुड
  • गाजियाबाद
  • दिल्ली शाहदरा स्टेशन

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

ट्रेन संख्या 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल (Train number 05211 Darbhanga-Amritsar Special): यह ट्रेन 22 मार्च निरस्त है, जिसका संचालन आगामी 31 मार्च तक नहीं होगा। 30 मार्च को होली है, ऐसे में यात्रियों की दिक्कत बढ़ गई है।

ट्रेन संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा (Train number 05212 Amritsar-Darbhanga): यह ट्रेन बुधवार यानी 24 मार्च से अगले महीने 2 अप्रैल के बीच रद रहेगी। वहीं, अस्थाई रूप से रूट में बदलाव हुआ है, जिससे कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। 

31 मार्च से रफ्तार भरेगी यह ट्रेन

ट्रेन संख्या 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन आगामी 31 मार्च से सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर होकर चलेगी। इसके बाद वापसी में ट्रेन संख्या 04006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्छवी स्पेशल बरास्ता मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते रफ्तार भरेगी।

ट्रेन संख्या 05203 बरौनी-लखनऊ स्पेशल (Train number 05203 Barauni-Lucknow Special) : यह ट्रेन बरौनी-बछरावा-शाहपुर पटोरे-हाजीपर होकर अपना सफर तय करेगी। इसके बाद वापसी में यह ट्रेन संख्या 05204 लखनऊ-बरौनी स्पेशल अपने सफर के दौरान हाजीपुर-शाहपुर पटोरे-बछरावा-बरौनी होकर चलेगी।वहीं, ट्रेन संख्या 04311/04312 बरेली-भुंज-बरेली स्पेशल बरास्ता पालनपुर-भीलडी-समाख्याली के रास्ते चलेगी। 


पढ़ेंः Indian Railway: ट्रेनों में नहीं होंगी अब आगजनी जैसी घटनाएं, यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.