Move to Jagran APP

बाहर मसाज पार्लर का बोर्ड, अंदर चला रहा था देह व्यापार का धंधा; अंदर घुसते ही चौंकी टीम

दिल्ली महिला आयोग (Delhi commission for women) ने बुराड़ी के मसाज पार्लर में छापा मारकर वहां चल रहे देह व्यापारी के धंधे का पर्दाफाश किया है।

By JP YadavEdited By: Published: Tue, 01 Oct 2019 07:05 PM (IST)Updated: Tue, 01 Oct 2019 07:30 PM (IST)
बाहर मसाज पार्लर का बोर्ड, अंदर चला रहा था देह व्यापार का धंधा; अंदर घुसते ही चौंकी टीम
बाहर मसाज पार्लर का बोर्ड, अंदर चला रहा था देह व्यापार का धंधा; अंदर घुसते ही चौंकी टीम

नई दिल्ली, जेएनएन। Human trafficking racket busted again in National Capital Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक बार फिर देह व्यापार रैकेट का खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली महिला आयोग (Delhi commission for women) ने बुराड़ी इलाके के एक मसाज पार्लर में छापा मारकर वहां चल रहे देह व्यापारी के धंधे का पर्दाफाश किया है। यहां से चार युवतियों का बचाया गया है। आरोप है कि इन युवतियों की मजबूरी का फायदा उठाकर इनसे यह सब करवाया जा रहा था।

loksabha election banner

बताया जा रहा है कि दिल्ली महिला आयोग को लगातार बुराड़ी इलाके मसाल पार्लर की आड़  में देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। कई स्थानीय निवासियों ने महिला आयोग के सदस्यों से संपर्क इस संबंध में कार्रवाई की मांग की थी। इस पर आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने अपनी अगवाई में दल बनाकर इस मसाल पार्लर में छापा तो हैरान करने वाली हकीकत सामने आई। 

बाहर मसाज पार्लर का बोर्ड लगा था, अंदर चल रहा था गंदा खेल

छापेमारी के दौरान जब महिला आयोग की टीम मसाल पार्लर के अंदर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई। दरअसल, यहां पर कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं, जिनका मसाज से कोई संबंध नहीं था।

इस बाबत स्वाति जयहिंद ने ट्वीट भी किया है- 'अश्लील मेन्यू और लड़कियों की नुमाईश करने वाले 18प्लस ब्यूटी स्पा पर क्राइम ब्रांच के साथ देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने FIR की पर मालिक आज भी धंधा चला रहा है, हमको धमकी दे रहा है। हद है! अरेस्ट कर जिस्मफिरोशी का धंधा बंद क्यूं नही किया? हमने MCD पुलिस को समन किया है।'

यहां पर बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे नोएडा और गुरुग्राम में जिस तरह से स्पा सेंटर और मसाज पार्लर में देह व्यापार के मामले सामने आ रहे हैं, वह न केवल चौंकाने वाले हैं, बल्कि कई सवाल भी खड़े करते हैं। इनमें पुलिस भी घिर रही है, क्योंकि वह बार-बार ऐसे मामलों में फेल होती नजर आ रही है।

आलम यह है लोगों को तो आसानी से इसकी जानकारी लग जाती है, लेकिन पुलिस शिकायत मिलने पर भी बेखबर होने की स्वांग करती है। इसी के चलते पुलिस कार्रवाई के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में स्पा व मसाज सेंटर में देह व्यापार में मामलों में इजाफा होता जा रहा है।

बता दें कि मुंबई और दिल्ली के जैसे शहरों में देह व्यापार का धंधा हर कानून का ताक पर रखकर चलाया जाता है। इसमें रसूखदार लोगों का भी जुड़ाव होता। यही वजह है कि इन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो पाती।दरअसल, अपहरण, खरीद-फरोख्त और ब्लैकमेलिंग भी शामिल है। सच बात तो यह है कि देह व्यापार के धंधे में कम उम्र की लड़कियों को ज्यादा शिकार बनाया जाता है। किडनैप करके या फिर खरीदकर इन्हें जीबी रोड या फिर देह  व्यापार का धंधा करने वालों को बेच दिया जाता है।

 

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.