नोएडा/नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। बीते दिनों नोएडा और दिल्ली में मानव अंग मिले हैं। अंग के मिलने का स्थान भले ही अलग हो, लेकिन दोनों जगह की पुलिस एक दूसरे से संपर्क बनाए हुए है। आशंका है कि दोनों जगह मिले शव कहीं एक ही महिला के तो नहीं हैं। बीते बृहस्पतिवार को फेज वन कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-8 स्थित फर्नीचर फैक्ट्री के बाहर नाले में मानव अंग मिला था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मानव अंग में दो पैर, एक हाथ के अलावा कुछ लोथड़े भी थे। वहीं दिल्ली में शनिवार को सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके में एक महिला शव के अवशेष पालीथिन में मिले हैं। मानव अंग मिलने के मामले में नोएडा और दिल्ली कनेक्शन जुड़ता हुआ दिख रहा है।
हालांकि दोनों स्थानों पर मिले मानव अंग के अवशेष एक ही महिला के हैं या अलग-अलग महिलाओं के हैं, इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है।
दिल्ली के घटनास्थल पर पहुंची नोएडा पुलिस की टीम
एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि दिल्ली में मानव अंग मिलने की सूचना मिलने के बाद नोएडा पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर भेजी गई है। प्रारंभिक चरण में सामने आया है कि जो मानव अंग सेक्टर आठ स्थित नाले में मिले थे, दिल्ली में वह अंग नहीं मिले हैं। ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है शायद दोनों जगह मिले मानव अंग में समानता हो और वह एक ही इंसान का हो।
दिल्ली-नोएडा पुलिस की टीम मिलकर रही काम
सभी पहलुओं को लेकर मामले की जांच की जा रही है। नोएडा पुलिस की एक टीम अभी भी दिल्ली में है और स्थानीय पुलिस के संपर्क में है। नोएडा में मिले मानव अंग का रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई।
घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। अब तक 60 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा चुका है। बीते दिनों गुमशुदगी के जितने भी मामले सामने आए हैं उसकी भी स्टडी की जा रही है और शिकायतकर्ताओं से संपर्क किया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को नाले का सफाई अभियान फिर से चलाया जाएगा। इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मानव अंग का डीएनए टेस्ट नोएडा पुलिस की ओर से कराया जाएगा।