नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। भड़काऊ भाषणों को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से सवाल किया है। कोर्ट ने पुलिस से पूछा कि क्या सुप्रीम कोर्ट ने भड़काऊ भाषणों को लेकर मामला लंबित है या नहीं। दरअसल, भड़काऊ भाषण देने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी करने की मांग को लेकर दायर विभिन्न याचिकाओं पर दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई कर रहा है। इसी दौरान दिल्ली पुलिस से यह सवाल किया गया है।
इन नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी की मांग
यह याचिका सीपीआइ (एम) वृंदा करात समेत कई लोगों ने दायर की है। भड़काऊ भाषण देने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा, परवेश वर्मा, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मनीष सिसाेदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर यह याचिका दायर की गई है।