Delhi: दिल्ली मेट्रो में अनाउंसमेंट की जगह सुनाई दिया 'दो नंबरी' हरियाणवी गाना, DMRC कर रहा मामले की पड़ताल
मेट्रो के कोच में सामान्य उद्घोषणा की जगह हरियाणवी गाना बजने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर का दावा है कि मेट्रो में होने वाले सामान्य उद्घोषणा की जगह ट्रेन चालक ने हरियाणवी गाना दो नंबरी बजा दिया।