Delhi Crime: पेंशन का पैसा नहीं देने पर पोते ने दादा को पीटकर मार डाला, आरोपी फरार
Delhi Crime News दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीम बनाई हैं। मृतक सेना में हवलदार के पद से सेवानिवृत्त थे। उनकी पेंशन आती थी और घर से रेंट भी आता था। वह अपने छोटे बेटे के परिवार संग रहे थे। पोते की शादी हो चुकी है और बच्चे भी हैं। पोते अक्सर पैसों लेकर झगड़ा होता था।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। आदर्श नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की ओर से अपने ही बुजुर्ग दादा को पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पोता प्रदीप फरार है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीम गठित कर दी हैं।
टीमें आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे। वहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद बुजुर्ग का शव उनके स्वजन को सौंप दिया। मृतक की शिनाख्त 90 वर्षीय भोजराम के रूप में हुई है।
छोटे बेटे के परिवार संग रहते थे बुजुर्ग
पुलिस के अनुसार, भोजराम अपने परिवार के साथ आजादपुर गांव में रहते थे। परिवार में छोटा बेटा जयवीर के अलावा पोता प्रदीप व उसकी पत्नी व तीन बच्चे हैं। भोजराम सेना में हवलदार के पद से सेवानिवृत्त थे। उनकी पेंशन आती थी। इनके मकान का किराया भी आता था।
पैसों के लिए झगड़ता था पोता
जानकारी के अनुसार, पेंशन और किराये की आधी रकम भोजराम अपने बेटे जयवीर को देते थे, बाकी रकम प्रदीप की पत्नी और उसके बच्चों को देते थे। आरोप है कि आरोपी प्रदीप का संबंध एक महिला से था, इसलिए दादा उसे पैसे नहीं देते थे। इसको लेकर प्रदीप अपने दादा से आए दिन झगड़ता था।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में शख्स को दी दर्दनाक मौत, अंदरूनी हिस्से में घुसाया डंडा; किन्नर समेत चार आरोपी गिरफ्तार
दोपहर को दादा की कर दी पिटाई
सोमवार दोपहर को किसी बात पर प्रदीप ने दादा की पिटाई कर दी। जिसके बाद बुजुर्ग नीचे गिर गए। दादा को अचेत देख, आरोपी मौके से फरार हो गया। आनन-फानन भोजराम को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।