'सरकार बदली है पर बदलाव तभी दिखाई देगा जब...', एलजी सक्सेना ने MCD कर्मचारियों से की बात
LG VK Saxena दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को MCD इलाके को स्वच्छ करने के लिए सफाई कर्मचारियों और सफाई निरीक्षकों से निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में संवाद किया। इलाकों की स्वच्छता पर जोर दिया है। बीते साल एमसीडी की स्वच्छता रैकिंग 446 में से 90 वां स्थान आया था। पढ़ें एलजी ने और क्या कुछ कहा है?

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी होने के बाद भी दिल्ली की स्वच्छता रैकिंग में लगातार पिछड़ते एमसीडी इलाके को स्वच्छ करने के लिए अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने सफाई कर्मचारियों और सफाई निरीक्षकों से निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में संवाद किया और दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर व हरी भरी बनाने के लिए सहयोग मांगा।
उन्होंने दिल्ली के उन इलाकों की स्वच्छता कराने पर जोर दिया है जिसमें सफाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि कहा कि दिल्ली की जनता ने बदलाव करके नई सरकार चुनी है। यह बदलाव सफाई कर्मचारियों के लिए भी एक चुनौती है। जनता द्वारा लाया गया यह बदलाव तभी दिखाई देगा जब दिल्ली पूरी तरह से स्वच्छ और हरी-भरी हो जाएगी।
हमें अभी और मेहनत करनी है और दिल्ली को स्वच्छ बनाना है-एलजी
सफाई कर्मचारियों ने दिल्ली (Delhi News) को साफ करने के लिए पुरजोर प्रयास किए हैं, हालांकि ये प्रयास कम पड़ रहे हैं। हमें अभी और मेहनत करनी है और दिल्ली को स्वच्छ बनाना है। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष एमसीडी की स्वच्छता रैकिंग 446 में से 90 वां स्थान आया था।
उपराज्यपाल ने कहा कि वह करीब ढाई वर्ष से दिल्ली के अलग-अलग समूह से बात करके राजनिवास में संवाद कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने तीन दिन पहले जब निगमायुक्त अश्विनी कुमार से राजनिवास में मुलाकात हुई तब उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम की इच्छा जताई थी।
'समस्याओं को सुनने के लिए राजनिवास के दरवाजे 24 घंटे खुले'
उन्होंने कहा कि संवाद में उन्हें लगा था कि बहुत सारे सवाल होंगे लेकिन कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा किए। जो कि यह दिखाता है कि कर्मी अपने काम से संतुष्ट हैं। लगातार यह संवाद जारी रहेगा। अगर, आपकी कोई समस्या है तो उन समस्याओं को सुनने के लिए राजनिवास के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं।
एलजी ने सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा
"आप दिल्ली की रीढ़ हैं और आपके बिना स्वच्छ दिल्ली की कल्पना करना मुश्किल है। उन्होंने कोरोना महामारी और यमुना नदी की बाढ़ और जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान सफाई कर्मचारियों के कार्यों की सरहाना की।"
सक्सेना ने कहा कि एमसीडी कई क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही है, लेकिन कई क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सफाई कर्मचारी सैनिकों की तरह होते हैं। सैनिक कभी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटते। जिन क्षेत्रों पर पहले ध्यान नहीं दिया जा सका, वहां आज से ही विशेष अभियान शुरू किया जाना चाहिए, ताकि दिल्ली को कचरा मुक्त बनाया जा सके।
उन्होंने महापौर महेश कुमार को संबोधित करते हुए कहा- "बड़े फैसले लेते समय डरना गलत नहीं है, लेकिन डरकर फैसले न लेना गलत है। अगर आप सच्चे मन से फैसला लेंगे तो कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ बनाने में जितनी जिम्मेदारी हमारे कर्मचारियों की है उतनी ही जिम्मेदारी दिल्ली के ढाई करोड़ नागरिकों की भी है।
इस अवसर पर मौजूद महापौर ने कहा एमसीडी सफाई कर्मचारी दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से काम करते हैं। कार्यक्रम में नेता सदन मुकेश गोयल, उप महापौर रविंद्र भारद्वाज और नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।