Move to Jagran APP

Good News: दिल्ली के 79 गांवों को किया गया शहरीकृत, घर का सपना अब और होगा आसान

सामान्य गांवों से शहरीकृत श्रेणी में शामिल हुए दिल्ली के 79 गांव भी अब अपने घर का सपना पूरा करने में मददगार साबित होंगे।

By Mangal YadavEdited By: Published: Sun, 24 Nov 2019 07:50 AM (IST)Updated: Sun, 24 Nov 2019 07:50 AM (IST)
Good News: दिल्ली के 79 गांवों को किया गया शहरीकृत, घर का सपना अब और होगा आसान
Good News: दिल्ली के 79 गांवों को किया गया शहरीकृत, घर का सपना अब और होगा आसान

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। सामान्य गांवों से शहरीकृत श्रेणी में शामिल हुए दिल्ली के 79 गांव भी अब अपने घर का सपना पूरा करने में मददगार साबित होंगे। इन गांवों पर दिल्ली भू राजस्व अधिनियम के नियम लागू नहीं होंगे। अर्बन एक्ट में शामिल हो जाने के बाद अब इन सभी गांवों में छोटे आकार के प्लॉट भी काटे जा सकेंगे। साथ ही यहां पर विकास के लिए बहु निकाय व्यवस्था रहेगी।

loksabha election banner

दिल्ली की 1731 अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक देने के क्रम में ही उपराज्यपाल और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अध्यक्ष अनिल बैजल ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम अधिनियम की धारा 507 के तहत 79 गांवों के शहरीकरण की योजना को स्वीकृति दी है।

डीडीए करेगी विकास कार्ययोजना तैयार 

शहरीकृत घोषित किए गए इन गांवों में डीडीए द्वारा विकास कार्ययोजना तैयार होगी जिससे स्थानीय नगर निकाय इन कॉलोनियों में नागरिक एवं मूलभूत सामुदायिक सुविधाएं प्रदान कर सकें। इससे इनका तेजी से विकास होगा। डीडीए के मुताबिक, गांवों पर डीएलआर एक्ट लागू होता है। इसका सबसे अहम प्रावधान यह है कि गांवों में आठ एकड़ से कम कृषि योग्य भूमि नहीं बेची जा सकती, लेकिन अर्बन एक्ट लागू होने के कारण यहां छोटे-छोटे प्लॉट काटे और बेचे जा सकेंगे।

इससे यहां पर पहले से कटे प्लॉट और बने मकानों में रहने वालों को भी संपत्ति का मालिकाना हक मिल सकेगा। जहां तक इन गांवों में विकास कार्यो का सवाल है तो इसके लिए समग्र प्लान तो आने वाले दिनों में डीडीए ही तैयार करेगा जबकि उस पर अमल लोक निर्माण विभाग, जल बोर्ड एवं नगर निगम सहित अन्य सभी संबंधित एजेंसियों के सहयोग से होगा।

इन गांवों को किया गया शहरीकृत 

उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली

-कुतुबगढ़, जौंती, गढ़ी रिंधाला, पंजाब खोर, पूठकलां, मुबारकपुर, निठारी, बेगमपुर।

- उत्तरी दिल्ली

होलंबी कलान, हरेवाली, नरेला मामुरपुर, पंसाली, मामरपुर, सन्नोथ, बरवाला, नरेला, लामपुर, नरेला बांकनेर, खुरेनी, शाहबाद, दौलतपुर, प्रहलादपुर बांगर, भोरगढ़, झांगोइया, हिरांकी, भक्तावरपुर, घोगा, सिंघु, होलंबी खुर्द, खेरा कलां।

पश्चिमी दिल्ली - टिकरी कलां

दक्षिणी दिल्ली

-देवली, छतरपुर, सैदुलाजाब, राजपुर खुर्द, मैदान गढ़ी, सतबरी, साहूरपुर, गदाईपुर, आया नगर, जोनापुर, डेरा मंडी, भाटी, सुल्तानपुर, असोला।

 दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली

-पुल प्रहलादपुर, जैतपुर, ताजपुर, मीठापुर, मोलारबंद, आली, कोटला महिग्राम।

-दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली: झड़ौदा कलां, कापसहेड़ा, मित्रऊं, सालरपुर।

 नई दिल्ली

-रंगपुरी, रजोकरी, समालखा, घिटोरनी।

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली

-मुस्तफाबाद, गोकलपुर, जियाउद्दीनपुर, सभापुर शाहदरा, करावल नगर, जौहरीपुर, सादतपुर, बिहारीपुर, खजूरी खास, मिरपुर तुर्क, गढ़ी मेंडू।

शाहदरा: बाबरपुर, मंडोली।

पूर्वी दिल्ली: समसपुर जागीर, चिल्ला सरोदा बांगर, दल्लुपुरा, घड़ौली, घड़ौंदा नीम का बांगर, कोंडली।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.