Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

देखें तस्वीरें : यूपी के ग्रेटर नोएडा में युवती के साथ दरिंदगी, कुछ लड़कों ने सरेआम डंडों से पीटा

मिली जानकारी के मुताबिक किसी विवाद में कुछ युवकों ने अचानक इस युवती की पिटाई शुरू कर दी। पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के कौशल्या रेजीडेंसी के पास का है।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 14 May 2019 08:45 AM (IST)
Hero Image
देखें तस्वीरें : यूपी के ग्रेटर नोएडा में युवती के साथ दरिंदगी, कुछ लड़कों ने सरेआम डंडों से पीटा

नोएडा, जेएनएन। देश की राजधानी दिल्ली से 50 किलोमीटर से भी कम दूरी पर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कुछ युवकों द्वारा एक युवती को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। युवती को पीटने का यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के पास दर्ज शिकायत में युवती ने बताया है कि जब उसने काम के बदले अपनी सैलरी मांगी तो उसे बुरी तरह पीटा गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान परिसर में चल रहे सैलून के मालिक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक युवती को बेरहमी से पीटा। इसके साथ ही दुष्कर्म का प्रयास भी किया। एक से डेढ़ मिनट तक पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मारपीट व छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। नोएडा सेक्टर-12 निवासी मुख्य आरोपित सैलून संचालक वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


नॉलेज पार्क स्थित सैलून में एक युवती ने दो महीने तक बतौर मेकअप आर्टिस्ट की नौकरी की थी। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसका शोषण किया गया। परेशान होकर उसने नौकरी छोड़ दी। पिछले दस दिनों से सैलून मालिक वसीम उसको वेतन के लिए चक्कर कटवा रहा था। 17 हजार रुपये प्रति महीने के हिसाब से शनिवार को जब वह वेतन मांगने पहुंची तो वसीम के साथी शेरा व वसीम के साले ने मिलकर उसको एक कमरे में बंद कर लिया। उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। आरोप है कि आरोपित उसके कपड़े उतारने लगे तभी उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे गुस्साए तीनों आरोपितों ने उसको बेसबॉल के बैट, लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। एक से डेढ़ मिनट तक आरोपित उसको पीटते रहे और इसके बाद उसे सरेराह सड़क पर ले आए। जमीन पर गिरा कर उसे कई डंडे मारे गए। लोग उसका वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने युवती को आरोपितों के कब्जे से बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। अंत में युवती खुद ही जमीन से उठी और वहां से चली गई।

 

कुल तीन वीडियो हुए वायरल
सोशल मीडिया पर युवती से हुई मारपीट के संबंध में तीन वीडियो वायरल हुए हैं। एक में युवती को बेरहमी से पीटा जा रहा है। दूसरे में युवती सैलून मालिक पर ईंट फेंकती हुई दिख रही है। तीसरे वीडियो में युवती व सैलून मालिक के बीच गाली-गलौज हो रही है। एक ऑडियो भी गाली-गलौज का वायरल हुआ है।

ट्विटर पर वीडियो अपलोड होने के बाद की एफआइआर
घटना के समय मौके पर मौजूद 30 से 40 लोग तमाशबीन बने रहे। इस बीच, पास स्थित कौशल्या रेजीडेंसी की छात्रओं ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया और पुलिस के सामने बतौर साक्ष्य पेश किया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह मामले की शिकायत करने कोतवाली गई तो उसे वहां से चलता कर दिया गया। पुलिस वीडियो वायरल होने का इंतजार करती रही। ट्विटर पर मारपीट का वीडियो अपलोड होने के बाद पुलिस ने उन्हें कोतवाली बुलाया और अपने हिसाब से तहरीर लिखवा कर हल्की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई।

युवती के नहीं हैं माता-पिता
पीड़िता ने बताया कि उसके माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं। वह किराये पर कमरा लेकर नोएडा में रहती है और नौकरी कर अपना जीवनयापन करती है।

विनीत जायसवाल (एसपी देहात) का कहना है कि  तहरीर के आधार पर नॉलेज पार्क कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपित वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

डंडों से पीटते रहे लड़के, चिल्लाती रही युवती

वीडियो में यह स्‍पष्‍ट दिख रहा है कि लड़के बिना किस डर के लड़की को जमीन पर गिराकर पीट रहे हैं और वह  लगातार चीख रही है। हैरानी की बात है कि वहां मौजूद अन्य लड़कों ने उस लड़की को बचाने की जहमत तक नहीं उठाई।

यह भी जानकारी मिल रही है कि  पीड़ित  ग्रेटर नोएडा सैलून में काम करती है। जब लड़की ने सैलरी मांगी तो उसे जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा गया। ।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप