Move to Jagran APP

दिल्ली में अफ्रीकी नागरिकों ने थाने में काटा जमकर बवाल, पुलिसकर्मियों को पीटा; करना पड़ा हवाई फायर

मोहन गार्डन थाना में अफ्रीकी नागरिकों ने जमकर बवाल काटा। आरोपित हाथ में डंडे राड पत्थर ईंट लेकर आए और सामने में उन्हें जो भी पुलिसकर्मी नजर आया उसे पीटते चले गए। इतने से भी जब उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वे थाना परिसर में तोड़फोड़ करने लगे।

By Mangal YadavEdited By: Published: Thu, 30 Sep 2021 04:34 PM (IST)Updated: Thu, 30 Sep 2021 07:10 PM (IST)
दिल्ली में अफ्रीकी नागरिकों ने थाने में काटा जमकर बवाल, पुलिसकर्मियों को पीटा; करना पड़ा हवाई फायर
विदेशी नागरिकों ने पुलिसकर्मियों पर बरसाए डंडे

नई दिल्ली [गौतम कुमार मिश्रा]। मोहन गार्डन थाना में अफ्रीकी नागरिकों ने जमकर बवाल काटा। आरोपित अफ्रीकी नागरिक हाथ में डंडे, राड, पत्थर, ईंट लेकर आए और सामने में उन्हें जो भी पुलिसकर्मी नजर आया, उसे पीटते चले गए। इतने से भी जब उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वे थाना परिसर में तोड़फोड़ करने लगे। गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने लगे। जो कुछ भी उन्हें नजर आया, उसे तोड़ डाला। जो भी पुलिसकर्मी इन्हें शांत करने की कोशिश करता, वह मुंह की खाता। इनका गुस्सा शांत होने के बजाय और उग्र होता चला गया। एक एएसआइ व दो कांस्टेबल को तो ये घेरकर काफी देर तक पीटते रहे।

loksabha election banner

इस बीच कुछ आरोपित तो इन्हें मारने पर अमादा थे और दूसरों को इन्हें मारने के लिए उकसा रहे थे। सामने मौत आता देखकर पुलिसकर्मी को हवा में गोली चलानी पड़ी, तब किसी तरह पुलिसकर्मी इनके घेरे से बाहर निकल पाए। हालांकि इसके बाद पुलिसकर्मी थोड़े संभले और आठ अफ्रीकी नागरिकों को काबू कर दबोच लिया। इसके बाद भी करीब एक घंटे तक मोहन गार्डन थाना परिसर में इनका उत्पात चलता रहा। पत्थराबाजी व तोड़फोड़ में ये जुटे रहे। बाद में जब मौके पर कई थानों की पुलिस एकत्रित हुई तब मामला शांत हुआ।

उधर खाकी की साख जब धूमिल हो गई तब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। अभी तक इस मामले में 53 अफ्रीकी नागरिकों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अभी और भी गिरफ्तारियों की बात पुलिस अधिकारी बता रहे हैं।

यह मामला 26 सितंबर की देर रात का है। दरसअल द्वारका मोड़ स्थित एक अस्पताल में एक अफ्रीकी नागरिक को बेसुध अवस्था में लाया गया। अस्पताल में इसे मृत घोषित कर दिया गया। जब चिकित्सक इसकी एमएलसी तैयाार करने लगे तब अफ्रीकी नागरिक इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे। इस बीच मामला अशांत होने पर अस्पताल से पुलिस को इस मौत की जानकारी मिली। जब पुलिस यहां जानकारी लेने पहुंची तो अफ्रीकी नागरिक अचानक भड़क उठे। यहां से करीब सौ की तादाद में अलग अलग वाहनों पर सवार होकर ये मोहन गार्डन थाना पहुंचे और वहां बवाल काटना शुरू कर दिया।

अब कार्रवाई हुई शुरू

मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में आजकल पुलिसकर्मियों की टोली घर घर जाकर ऐसे अफ्रीकी नागरिकों के बारे में पता लगा रही है जो अवैध रूप से यहां रह रही है। पुलिस ऐसे अफ्रीकी नागरिकों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के साथ साथ, उन्हें अपना मकान किराया देने वाले मकानमालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर रही है। रोजाना मोहन गार्डन थाना में ऐसे दो से तीन मामले दर्ज हो रहे हैं। क्षेत्र के लोग पुलिस की इस कार्रवाई को विलंब से उठाया गया कदम करार दे रहे हैं।

बता दें कि मोहन गार्डन, उत्तम नगर, तिलक नगर, बिंदापुर, महावीर एंक्लेव, निहाल विहार सहित आसपास स्थित कालोनियों में बड़ी संख्या में अफ्रीकी नागरिक रहते हैं। पुलिस का कहना है कि इनमें से कई ऐसे हैं जो नशीले व मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त हैं। समय समय पर कार्रवाई करके ऐसे शख्स को पुलिस गिरफ्तार भी करती रही है।

ये भी पढ़ें- जानिए राकेश टिकैत को किस बयान के बाद देनी पड़ी सफाई, बोले मेरा वो मतलब नहीं था

ये भी पढ़ें- भाई+भाई= तबाही, जैसी लाइनें लिखकर गैंगस्टर इंटरनेट मीडिया पर लड़ रहे साइलेंट वार, पढ़िए और किस-किस तरह से दे रहे एक दूसरे को धमकी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.