Delhi: V3S मॉल के स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर पहुंचा; कर दिया भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस ने निर्माण विहार स्थित एक स्पा में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झिलमिल कॉलोनी निवासी राम सागर(24) और विश्वास नगर निवासी दीपक(20) के रूप में हुई है।