DSEU में पहला उद्योग दिवस, 100 से अधिक कारोबारी हुए शामिल; पढ़ाई के साथ छात्रों में व्यावहारिक कौशल को लेकर हुई चर्चा

कौशल विश्वविद्यालय में उद्योग सहयोग लाने के अनूठे माडल का जश्न मनाते हुए डी.एस.ई.यू. ने पहले उद्योग दिवस की मेजबानी की। 28 सितंबर 2022 को आयोजित इस कार्यक्रम में JLL मारुति सुजुकी HDFC बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप मेट्रोपोलिस आदि जैसे 80 से अधिक संगठनों के 100 से कारोबारियों ने भाग लिया।