Delhi Karol Bagh Fire: काबू पाने के दौरान अचानक फटा सिलेंडर, चपेट में आए 6 दमकलकर्मी; फैक्ट्री में लगी थी आग
Delhi Karol Bagh Fire दिल्ली के करोल बाग में बुधवार को एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लग गई। वहीं आग की सूचना पर दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने के दौरान अचानक से सिलेंडर फट गया जिससे चपेट में आकर छह दमकलकर्मी घायल हो गए। इसके बाद दमकल की टीम ने शाम तक आग पर काबू पाया।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Karol Bagh Fire मध्य जिले के करोल बाग इलाके में स्थित कपड़े की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम पहुंच गई।
वहीं, आग पर काबू पाने के दौरान अचानक छोटा एलपीजी सिलेंडर फट गया, जिससे छह छह दमकलकर्मी घायल हो गए। सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया।
आग की चपेट में आकर ये दमकलकर्मी झुलसे
घायलों की पहचान बत्तीलाल, दिपेंदर, संदीप, प्रदीप, अभिजीत और राहुल रांगा के रूप में हुई है। दो घायलों को छोड़कर सभी दमकलकर्मियों को छुट्टी दे दी गई है। शुरुआती जांच में शॉर्ट-सर्किट के दौरान आग लगने की वजह बताई जा रही है।
दमकल विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि दमकल विभाग को दोपहर करीब 1.36 बजे सूचना मिली कि करोल बाग के गुरुद्वारा रोड, बीकानेर के पीछे वाली इमारत में आग लग गई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं आठ गाड़ियां
सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जिस इमारत में आग लगी, वहां भूतल के अलावा ऊपर चार मंजिल बनी थी। आग तीसरी मंजिल पर थी। आग पर काबू पाने के दौरान छोटा एलपीजी सिलेंडर फट गया, जिसकी चपेट में आने से छह दमकलकर्मी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- Muzaffarnagar Accident: डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, पुलिस में तैनात दंपती की मौत; आग में झुलसा पत्नी का शव
शाम में आग पर पाया गया काबू
उधर, जांच में पुलिस को पता चला कि यहां कपड़ों पर मशीनों से कढ़ाई का काम होता था। पहले मशीनों में आग लगी। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने शाम करीब 5.45 बजे आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू की दी है।
यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: हमास ने इजरायल पर फिर बोला हमला, तेल अवीव के पास समुद्र में गिरा रॉकेट