Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fire: दिल्ली के अमन विहार में एक ढाबे में लगी आग, बड़ा हादसा टला

    By dharmendra yadav Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 13 May 2025 04:24 AM (IST)

    दिल्ली के अमन विहार में बुध बाजार रोड पर स्थित एक ढाबे में आग लग गई। समय रहते सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। अमन विहार में ढाबे में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।

    Hero Image
    अमन विहार में ढाबे में आग लगी, बड़ा हादसा टला

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अमन विहार में बुध बाजार रोड स्थित एक ढाबे में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त ढाबे में कई लोग मौजूद थे। समय रहते लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची

    आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह 11:15 बजे ढाबे में आग लगने की सूचना मिली थी, चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था।

    दोपहर 12:05 बजे आग पर काबू पा लिया गया। ढाबे में लगी आग से अगल-बगल की दुकानों के भी चपेट में आने का डर था, लेकिन दमकल कर्मचारियों ने आग को आगे नहीं फैलने दिया। बुध बाजार रोड पर 30-40 मिनट तक अफरातफरी की स्थिति रही।

    उधर, शाम करीब छह बजे सुल्तानपुर माजरा में रेलवे लाइन के पास खाली प्लॉट में पड़े मलबे में आग लग गई। एक घंटे तक आसमान में काले धुएं का गुबार छाया रहा।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: ट्रेन में घायल मरीज की जान खतरे में पड़ गई, इस मामले में रेलवे कितना दोषी?