Delhi News: ये हैं यमुनापार के डार्क स्पाट, हर वक्त रहता है हादसों का खतरा; जान हथेली पर लेकर गुजरते हैं लोग

Delhi dark spots स्थानीय लोगों का कहना है कि अंधेरा होते ही इन सड़कों से गुजरना जान हथेली पर लेकर चलने के समान हो जाता है। यह डार्क स्पाट महिला सुरक्षा व आपराधिक वारदातों की दृष्टि से काफी खराब हैं।