Move to Jagran APP

Republic Day 2020: 26 जनवरी को दिल्ली के 4 मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद, कई रूट रहेंगे डायवर्ट

Republic Day 2020 26 जनवरी को दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। एक्जिट और एंट्री गेट सुबह 8 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे।

By Mangal YadavEdited By: Published: Fri, 24 Jan 2020 05:32 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jan 2020 07:27 AM (IST)
Republic Day 2020: 26 जनवरी को दिल्ली के 4 मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद, कई रूट रहेंगे डायवर्ट
Republic Day 2020: 26 जनवरी को दिल्ली के 4 मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद, कई रूट रहेंगे डायवर्ट

नई दिल्ली, एएनआइ। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 26 जनवरी को दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। डीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय सचिवालय और उद्योग विहार मेट्रो स्टेशन के एक्जिट और एंट्री गेट सुबह 8 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। इसके अलावा लोक कल्याणा मार्ग और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन भी दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे।

loksabha election banner

केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा बरकरार रहेगी। यानी लोग यहां से यात्री अन्य रूट पर मेट्रो की सुविधा ले सकते हैं। 

इसके अलावा दिल्ली के कई मार्ग भी 25 जनवरी की रात से ही बंद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कई रास्तों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। विजय चौक, राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किला होगा। इन मार्गों पर परेड खत्म होने तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। सी-हेक्सागन-इंडिया गेट मार्ग भी परेड खत्म होने तक बंद रहेगा। तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग पर दोनों तरफ से यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

इन रास्ते का प्रयोग करें वाहन चालक

उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-आइपी फ्लाईओवर-राजघाट से रिंग रोड पहुंचें। मदरसा से लोधी रोड, अरविंदो मार्ग-एम्स चौक, रिंग रोड धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट होते हुए मंदिर मार्ग पहुंचा जा सकता है। पूर्वी दिल्ली से पश्चिमी जाने के लिए लोग रिंग रोड-भैरो मार्ग-मथुरा रोड-लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, होते हुए मंदिर मार्ग जबकि रिंग रोड से बर्फ खाना चौक, रानी झांसी रोड, वंदे मातरम मार्ग से मंदिर मार्ग के रास्ते पश्चिमी दिल्ली पहुंच सकते हैं। रिंग रोड से पश्चिमी दिल्ली जाने वाले आइएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, माल रोड, आजादपुर के रास्ते पंजाबी बाग पहुंच सकते हैं।

ऐसे पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

साउथ दिल्ली की तरफ से धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, चेम्सफोर्ड रोड होते हुए पहाड़गंज साइड जबकि मिंटो रोड होते हुए अजमेरी गेट साइड जाया जा सकता है। पूर्वी दिल्ली की तरफ से स्टेशन जाने वाले वाहन चालक आइएसबीटी पुल, पहाड़गंज ब्रिज द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.