Move to Jagran APP

दिल्ली AIIMS में इमरजेंसी वार्ड एक घंटे के बाद फिर से बहाल, इस वजह से किया गया था बंद

एम्स इमरजेंसी वार्ड को फिर से चालू कर दिया गया है। एम्स प्रशासन ने बताया कि कोरोना रोगियों के लिए ऑक्सीजन की बढ़ती आवश्यकता के कारण ऑक्सीजन पाइपलाइनों का पुनर्गठन किया जा रहा था। वर्तमान में लगभग 100 कोविड मरीज पहले से ही इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं।

By Mangal YadavEdited By: Published: Sat, 24 Apr 2021 03:24 PM (IST)Updated: Sat, 24 Apr 2021 04:43 PM (IST)
दिल्ली AIIMS में इमरजेंसी वार्ड एक घंटे के बाद फिर से बहाल, इस वजह से किया गया था बंद
दिल्ली में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच एम्स में इमरजेंसी वार्ड बंद

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। एम्स इमरजेंसी वार्ड को फिर से चालू कर दिया गया है। एम्स प्रशासन ने बताया कि कोरोना रोगियों के लिए ऑक्सीजन की बढ़ती आवश्यकता के कारण ऑक्सीजन पाइपलाइनों का पुनर्गठन किया जा रहा था। वर्तमान में लगभग 100 कोविड मरीज पहले से ही इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं। एम्स की मुख्य बिल्डिंग में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए दो नए वार्ड बनाए गए हैं। यहां आक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था समेत अन्य सुविधाएं बहाल की जा रही है। बहुत जल्द इनमें मरीजों को भर्ती किया जाएगा।

loksabha election banner

एनसीआर के जिलों में भी कोरोना हुआ बेकाबू

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही एनसीआर के जिलों में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को पहली बार गौतम बुद्ध नगर में संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई। 1,064 नए मरीज मिलने के साथ नौ संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गाजियाबाद की बात करें तो 815 लोगों की कोरोना रिपोर्ट जहां पॉजिटिव आई है वहीं बीमारी की चपेट में आकर पांच लोगों की जान चली गई। दक्षिण हरियाणा में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।

शुक्रवार को इस क्षेत्र में 6889 नए कोरोना संक्रमित मिले और 30 मरीजों की मौत हुई है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में संक्रमितों की संख्या और मौतें ज्यादा हैं। जबकि रेवाड़ी, नारनौल, नूंह और पलवल में स्थिति थोड़ी नियंत्रण में है। गुरुग्राम जिले में 4319 संक्रमित मरीज मिले और नौ मरीजों की मौत हुई। जबकि फरीदाबाद जिले में 1450 मरीज मिले और आठ मरीजों की मौत हुई है। सोनीपत की बात करें तो 782 नए संक्रमित सामने आए हैं और छह मरीजों की मौत हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.