Amanatullah Khan: अमानतुल्लाह खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई थी गिरफ्तारी
AAP MLA Amanatullah Khan News आम आदमी पार्टी (AAP) के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर आई। दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत खत्म होने पर ED आप विधायक की न्यायिक हिरासत की मांग करेगी। अमानतुल्लाह खान को 2 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।
एएनआई, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर आई, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन यानी 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत खत्म होने पर ED आप विधायक को लेकर कोर्ट पहुंची थी।
अमानतुल्लाह खान को 2 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने कहा कि उसने पहले ही चार व्यक्तियों और एक संस्था के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है। हम आरोपी अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर करेंगे।
#WATCH | Delhi: AAP MLA Amanatullah Khan brought to Rouse Avenue Court after the expiry of his custody remand in the alleged Delhi Waqf Board Money Laundering case. pic.twitter.com/41kAb8yUAQ— ANI (@ANI) September 9, 2024