Earth Hour Day: दिल्ली ने बचाई 279 मेगावाट बिजली, देश में 1 घंटे के लिए हुई थी बत्ती गुल; जानिए वजह

अर्थ आवर डे (Earth Hour Day 2023) पर दिल्ली एनसीआर समेत पूरे देश में साढ़े 8 बजे बत्ती गुल हो गई। दफ्तरों सरकारी आवास कार्यालयों सार्वजनिक स्थलों धार्मिक स्थलों राष्ट्रीय धरोहरों पर लाइट बंद कर दी गईं। इसके साथ ही घरों में लोगों ने लाइट बंद कर दी।