Move to Jagran APP

वायु प्रदूषण का खतरनाक स्तर बरकरार, बुधवार को बारिश के आसार

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर से दक्षिणी पूर्वी हवा चलनी शुरू हो गई हैं। इससे मंगलवार को वायु प्रदूषण कम होगा। बुधवार को हल्की बारिश होगी तो उससे भी मौजूदा स्थिति में खासा सुधार होगा।

By Amit MishraEdited By: Published: Mon, 13 Nov 2017 09:22 PM (IST)Updated: Mon, 13 Nov 2017 10:21 PM (IST)
वायु प्रदूषण का खतरनाक स्तर बरकरार, बुधवार को बारिश के आसार
वायु प्रदूषण का खतरनाक स्तर बरकरार, बुधवार को बारिश के आसार

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर ही दर्ज किया गया। हालांकि रविवार की तुलना में इस स्तर में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। दृश्यता भी ठीकठाक रही। संभवत: इसीलिए उड़ानों पर कोई खास फर्क नहीं देखा गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मंगलवार को हवा की गति बढ़ेगी। इससे प्रदूषण के स्तर में कुछ और सुधार देखने को मिलेगा।

loksabha election banner

रविवार से दिल्ली फिर खतरनाक श्रेणी का प्रदूषण झेल रही है। सफर के मुताबिक दिल्ली की स्थिति खतरनाक ही है। सोमवार को भी पीएम 10 का स्तर यहां 531 और पीएम 2.5 का स्तर 337 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा।

एयर क्वालिटी सेंटर में स्थिति खतरनाक से ऊपर

सफर के 10 एयर क्वालिटी सेंटर में स्थिति खतरनाक से ऊपर है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अनुसार खतरनाक से ऊपर की स्थिति पीएम 2.5 के 300 और पीएम 10 के 500 से अधिक होने पर होती है। ऐसे में पटपड़गज, सत्यवती कॉलेज अशोक विहार फेस-3, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, आनंद विहार, पंजाबी बाग, आरके पुरम, सोनिया विहार और रोहिणी में स्थिति खतरनाक से ऊपर की है। 

बारिश से सुधरेंगे हालात 

सीपीसीबी के अतिरिक्त निदेशक डॉ. दीपांकर साहा ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर से दक्षिणी पूर्वी हवा चलनी शुरू हो गई हैं। इससे दिल्ली के ऊपर अनुकूल परिस्थितियां बनने की संभावना है। इससे मंगलवार को वायु प्रदूषण कम होगा। बुधवार को हल्की बारिश होगी तो उससे भी मौजूदा स्थिति में खासा सुधार होगा।

यह भी पढ़ें: प्रदूषण के कारण 'इमरजेंसी' जैसे हालात, इससे निपटना आवश्यक: सुप्रीम कोर्ट

यह भी पढ़ें: खट्टर ने केजरीवाल को लिखा खत, बोले- आपके ऑफिस से जवाब नहीं आया

सोमवार को विभिन्न इलाकों में दर्ज किया गया वायु प्रदूषण स्तर
क्षेत्र प्रदूषण स्तर
शादीपुर 485
आइटीओ 430
इहबास 340
एनएसआइटी 480
मंदिर मार्ग 480
आनंद विहार 487
आरके पुरम 481
पंजाबी बाग 486
डीटीयू 499
सीरीफोर्ट 466
लोधी रोड 466
पूसा 438
बुराड़ी मोड़ 405
आया नगर 476
नॉर्थ कैंपस 457
मथुरा रोड 467
एयरपोर्ट 441

वायु प्रदूषण इंडेक्स का स्तर और श्रेणी

0 से 50 : अच्छा
50 से 100 : संतोषप्रद
100 से 200 : सामान्य
200 से 300 : खराब
300 से 400 : बहुत खराब
400 से ऊपर : गंभीर/आपातकालीन 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.