DU South Campus Murder: छात्र की हत्या में शामिल एक नाबालिग समेत तीन पकड़े, दो पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
साउथ कैंपस स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट कालेज के गेट पर प्रथम वर्ष के छात्र निखिल चौहान की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन अ ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। साउथ कैंपस स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट कालेज के गेट पर प्रथम वर्ष के छात्र निखिल चौहान की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन अन्य आरोपितों को पकड़ा है। गिरफ्तार बालिग आरोपितों की पहचान तालीम और यश के रूप में हुई है।
दोनों एसओएल से ही पढ़ाई कर रहे हैं और क्लास लेने के लिए आर्यभट्ट कॉलेज आता हैं। उक्त आरोपित भी राहुल के साथ निखिल पर हमला करने वाले आरोपितों में शामिल थे।
दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस इससे पहले दो आरोपितों राहुल और हारून को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि दो अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। सूत्र के अनुसार, मामले में निखिल के दोस्तों से पूछताछ और मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अब तक सात आरोपितों की पहचान हुई है।
झगड़े में शामिल थे करीब 40 छात्र
आरोपितों से पूछताछ के बाद फरार आरोपितों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि झगड़े में दोनों ओर से करीब 40 छात्र शामिल हुए थे। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने निखिल को चाकू नहीं मारा है।
आरोपितों का कहना है कि गेट पर निखिल को पकड़ने के बाद वह उसकी पिटाई करने लग गए थे। पिटाई के दौरान जब निखिल ने विरोध किया तो सभी एक साथ उस पर टूट पड़े। इसी दौरान आरोपितों में शामिल किसी एक आरोपित ने चाकू निकाल पर निखिल के सीने में घोंप दिया, जिससे वह मौके पर ही अचेत हो गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।