Move to Jagran APP

डीएमआरसी को डीडीए की ओर से मिलेंगे 1000 करोड़, राजधानी में फ्लैटों के निर्माण में भी आएगी तेजी

आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 2022-23 में 2543 करोड़ रुपये की आवंटन राशि प्रदान की गई है। डीडीए ने दिसंबर 2021 में एक विशेष आवास योजना 2021 शुरू की है जिसमें लगभग 18000 फ्लैटों की मौजूदा सूची शामिल है।

By Jp YadavEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 08:53 AM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 08:53 AM (IST)
डीएमआरसी को डीडीए की ओर से मिलेंगे 1000 करोड़, राजधानी में फ्लैटों के निर्माण में भी आएगी तेजी
डीएमआरसी को डीडीए की ओर से मिलेंगे 1000 करोड़, राजधानी में फ्लैटों के निर्माण में भी आएगी तेजी

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दिल्ली विकास प्राधिकरण बोर्ड की सोमवार को हुई अहम बैठक में जनहित से जुड़े कई निर्णय लिए गए हैं। बजट पर चर्चा के दौरान डीडीए ने कई परियोजना के लिए फंड बढ़ाने का फैसला लिया है। डीडीए अधिकारियों की मानें तो बजट में इजाफा करने से कई परियोजनाओं को रफ्तार मिलेगी। इसमें दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की परियोजना के लिए चरणबद्ध तरीके से डीएमआरसी को एक हजार करोड़ रुपये अनुदान देने के निमित्त वर्ष 2022-23 में भी 240 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। इसके साथ ही  आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 2022-23 में 2543 करोड़ रुपये की आवंटन राशि प्रदान की गई है। डीडीए ने दिसंबर 2021 में एक विशेष आवास योजना 2021 शुरू की है जिसमें लगभग 18000 फ्लैटों की मौजूदा सूची शामिल है। इसके अलावा, द्वारका और नरेला में 2022-23 के दौरान कई परियोजनाएं भी पूरी होने की संभावना है, डीडीए ने बजट अनुमान 2022-23 में फ्लैटों की बिक्री से 2761 करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान लगाया है।

loksabha election banner

कालकाजी विस्तार 

  • डिजाइन और बिल्ड माडल पर 3024 ईडब्ल्यूएस आवास इकाइयों का निर्माण।
  • आरबीई 2021-22 और बीई 2022-23 के लिए क्रमश: 46 करोड़ रुपये का प्रविधान।
  • 30 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।

जेलोरवाला बाग

  • डिजाइन और बिल्ड माडल पर 1675 ईडब्ल्यूएस आवास इकाइयों का निर्माण। आरबीई 2021-22 और बीई 2022-23 के लिए क्रमश: 120 करोड़ रुपये और 168 करोड़ रुपये का प्रविधान।
  • दिल्ली में जल निकायों के कायाकल्प के लिए 17.90 करोड़ रुपये का प्रविधान।
  • यमुना के बाढ़ग्रस्त मैदानों के कायाकल्प और बहाली की 10 अलग-अलग उप-परियोजनाओं के लिए 35.77 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है।
  • अनुरक्षित सिटी पार्कों के विकास, उन्नयन, आधुनिकीकरण और रखरखाव के लिए भी 77 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।
  • डीडीए के तहत आने वाले 787 पार्कों में एसटीपी स्थापित करने के लिए 7.90 करोड़ रुपये का प्रविधान।

अन्य परियोजनाएं

  • ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट ना‌र्म्स'' के आधार पर मिश्रित भूमि उपयोग के साथ कड़कड़डूमा में पूर्वी दिल्ली हब परियोजना के लिए 426 करोड़ रुपये का प्रविधान।
  • बदरपुर से मालवीय नगर तक ''नीलगाय लाइन'' का दिल्ली साइकिल वाक के चरण एक पर काम शुरू किया गया है और बजट अनुमान 2022-23 के लिए छह करोड़ रुपए का प्रविधान।
  • वाणिज्यिक केंद्रों नेहरू प्लेस और भीकाजी कामा प्लेस के लिए 26.60 करोड़ रुपये का प्रविधान।
  • मदनगीर, द्वारका, रोहिणी और सीबीडी शाहदरा उत्सव पंडाल में उत्सव पंडालों के निर्माण के लिए छह करोड़ रुपये का प्रविधान।  

अतिरिक्त एफएआर और परिवर्तन प्रभार की समय सीमा बढ़ाई

डीडीए ने अतिरिक्त एफएआर और परिवर्तन प्रभार की मौजूदा दरों को 30 जून तक के लिए मान्य कर दिया है। डीडीए का कहना है कि महामारी की अवधि में दरों में वृद्धि करना जनहित में नहीं होगा। अब इस प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्रीय आवास व शहरी कार्य मंत्रालय को भेजा जाएगा।मालूम हो कि मास्टर प्लान 2021 से आवासीय संपत्तियों, सहकारी समूह आवास, मिश्रित उपयोग/कमर्शियल स्ट्रीट्स और वाणिज्यिक संपत्तियां (होटल और पार्किंग भूखंडों को छोड़कर) के लिए अतिरिक्त एफएआर सामने आया है। मिश्रित उपयोग/परिसरों के व्यावसायिक उपयोग और दुकान एवं आवासीय प्लॉटों/परिसरों जिन्हें बाद में एलएससी के रूप में नामित किया गया था, के लिए परिवर्तन प्रभार की दरें तय की गई हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.