DMRC Action: मेट्रो कर्मचारी ने कर डाली ऐसी हरकत, चंद मिनटों में हुआ बर्खास्त; खूब वायरल हो रहा मामला
Delhi Metro दिल्ली मेट्रो के निर्माण विहार स्टेशन पर टिकट काउंटर पर यात्रियों से धोखाधड़ी करने वाले ऑपरेटर को डीएमआरसी ने बर्खास्त कर दिया है। ऑपरेटर यात्रियों को बातों में उलझाकर उनके पैसे चुरा रहा था। इस मामले में निजी कांट्रेक्टर पर भी जुर्माना लगाया गया है। डीएमआरसी ने सभी मेट्रो स्टेशनों के अधिकारियों को टिकट काउंटर का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर किराया भुगतान के लिए टिकट खरीदने के दौरान ठेके पर नियुक्त ऑपरेटर द्वारा यात्रियों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इससे संबंधित अलग-अलग दो वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। जिसमें मेट्रो स्टेशन पर यात्री से धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।
इस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी DMRC) ने मामले की जांच की। जिसके बाद डीएमआरसी ने ब्लू लाइन के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के टिकट ऑफिस मशीन (टीओएम) के एक ऑपरेटर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। साथ ही निजी कांट्रेक्टर पर भी जुर्माना लगाया है।
डीएमआरसी ने मेट्रो स्टेशनों पर टिकट बिक्री की जिम्मेदारी ठेके पर निजी एजेंसियों को सौंप रखी है। डीएमआरसी का कहना है कि निर्माण विहार स्टेशन पर न्यूविजन कमर्शियल एंड एस्कार्ट सर्विस (एनसीईएस) नामक एजेंसी ने ऑपरेटर नियुक्त की है। सेवा की शर्तों के तहत इस एजेंसी पर कार्रवाई की गई है।
इसके अलावा डीएमआरसी ने सभी मेट्रो स्टेशनों के अधिकारियों को टिकट काउंटर का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा यात्रियों से भी अपील की है कि टिकट लेने के बाद काउंटर छोड़ने से पहले आपरेटर द्वारा वापस किए गए पैसे को ठीक से गिनती कर लें।
पीड़ित युवक ने एक्स पर पोस्ट किया वीडियो
असल में हर्ष राणा नामक एक व्यक्ति ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर टिकट काउंटर पर बैठे आपरेटर द्वारा यात्री से धोखाधड़ी से पैसा ठगने का आरोप लगाया। वीडियो आरोप लगाया गया है कि यदि कोई यात्री मेट्रो टिकट लेने के लिए 500 रुपये का नोट देता तो किराए का पैसा काटकर शेष राशि वापस करने के दौरान यात्री को बातों में उलझा कर ऑपरेटर बेहद चालाकी से सौ रुपये का एक नोट नीचे गिरा देता है और यात्री ठीक से ध्यान नहीं दे पाते।
वीडियो प्रसारित होने के बाद डीएमआरसी ने की कार्रवाई
इसी तरह के एक अन्य वीडियो में ब्लू लाइन पर लक्ष्मी नगर से वैशाली के बीच सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों से धोखाधड़ी का आरोप ठेके पर नियुक्त एक आपरेटर ने ही लगाया है। इस खेल में सुपरवाइजर के भी शामिल होने का आरोप लगाया और कहा गया है कि आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी लगाने के लिए आपरेटरों से 15 हजार रुपये रिश्वत वसूल किया जाता है। ये वीडियो प्रसारित होने के बाद डीएमआरसी ने कार्रवाई की है।