Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi AIIMS Cyber Attack: एम्स की डिजिटल सेवाएं सोमवार से होंगी शुरू, सायबर अटैक से मचा था हड़कंप

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 11:02 AM (IST)

    एम्स के सर्वर पर रेनसमवेयर अटैक के चौथे दिन भी अस्पताल की डिजिटल सेवाएं ठप है। इस वजह से आनलाइन ओपीडी और जांच के लिए बार कोड जनरेट नहीं हुआ। हालांकि डेंटल सेंटर में मौजूद सर्वर के दूसरे बैकअप से डाटा रिकवर करने का काम पूरा हो गया है।

    Hero Image
    एम्स के सर्वर पर रेनसमवेयर अटैक के चौथे दिन भी अस्पताल की डिजिटल सेवाएं ठप है। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। एम्स के सर्वर पर रेनसमवेयर अटैक के चौथे दिन भी अस्पताल की डिजिटल सेवाएं ठप है। इस वजह से अब तक आनलाइन ओपीडी पंजीकरण और जांच के लिए बार कोड जनरेट नहीं हो पा रहा है। हालांकि, एम्स के डेंटल सेंटर में मौजूद सर्वर के दूसरे बैकअप से डाटा रिकवर करने का काम पूरा हो गया है। एनआइसी (नेशनल इंफार्मेटिक सेंटर), इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईटारटी-आइएन) के साथ-साथ सीडैक (सेंटर फार डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) की टीम भी सर्वर को ठीक करने और डिजिटल सेवाएं बहाल करने में लगी हुई हैं। सोमवार से एम्स की डिजिटल सेवाएं शुरू होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी सेवाएं

    एम्स से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल की डिजिटल सेवाएं एक साथ शुरू नहीं होंगी। उसे चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। सबसे पहले इमरजेंसी, आइपीडी, स्मार्ट लैब और नए ओपीडी ब्लाक का आनलाइन सिस्टम शुरू किया जा सकता है। इसके बाद एम्स के अन्य सेंटरों की डिजिटल सेवाएं शुरू होंगी। इस तरह एम्स की डिजिटल सेवाएं पूरी तरह सामान्य होने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है। उल्लेखनीय है कि रैनसमवेयर अटैक के कारण 23 नवंबर से एम्स की डिजिटल सेवाएं बंद हैं। इसका कारण यह है कि एम्स के ई-हास्पिटल का डेटा बेस सर्वर, एलआइएस (लेबोरेटरी इंफार्मेशन सिस्टम) डाटा बेस सर्वर, एलआइएस एप्लीकेशन सर्वर और पहला बैकअप खराब हो गया था।

    सुबह करीब 7 बजे फाइल नहीं खुलने से मचा था हड़कंप

    बता दें कि एम्स में सुबह शुक्रवार को सुबह करीब सात बजे इमरजेंसी लैब में काल आया था कि मरीजों की रिपोर्ट  खुल नहीं पा रही है। इस काल के तुरंत बाद एम्स के बिलिंग सेंटर की फाइले भी नहीं खुल रही थी। इसके बाद जब ओपीडी फाइलों को जांचा गया तो वह भी नहीं खुल रही थी। इसके बाद से ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। 

    यह भी पढ़ें- AIIMS Ransomware Cyber Attack: दिल्ली एम्स के सर्वर पर रैनसमवेयर अटैक, जांच में जुटी एजेंसियां

    यह भी पढ़ें- Aiims Cyber Attack के पहले सफदरजंग अस्पताल के नेटवर्क में सेंध लगाने की हो चुकी है कोशिश, सर्वर 8 घंटे था ठप