Move to Jagran APP

Delhi Terrorist Encounter: क्या ISIS आतंकी अबू यूसुफ अकेले ही बड़े धमाके करने की तैयारी में था?

Delhi Terrorist Encounter दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की मानें तो वह अकेले ही राजधानी में कोई बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था।

By JP YadavEdited By: Published: Sat, 22 Aug 2020 05:38 PM (IST)Updated: Sat, 22 Aug 2020 05:52 PM (IST)
Delhi Terrorist Encounter: क्या ISIS आतंकी अबू यूसुफ अकेले ही बड़े धमाके करने की तैयारी में था?
Delhi Terrorist Encounter: क्या ISIS आतंकी अबू यूसुफ अकेले ही बड़े धमाके करने की तैयारी में था?

नई दिल्ली, जेएनएन। Delhi Terrorist Encounter: दिल्ली पुलिस स्पेशल के साथ धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर हुए एनकाउंटर में गिरफ्तार ISIS आतंकी अबू उर्फ अबू यूसुफ को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। स्पेशल सेल की मानें तो 15 किलो से अधिक विस्पोटकों के साथ वह दिल्ली में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की कोशिश में था। पुलिस ने उसके पास से 2 प्रेशर कूकर विस्फोट भी बरामद किए हैं।  सूत्रों के मुताबिक, इस आतंकी के पास 15 किलो विस्फोटक था, साथ ही उसके पास से प्रेशर कुकर से बना आईईडी भी बरामद हुआ है, जिसके वजन की फिलहाल जानकारी नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की मानें तो वह अकेले ही राजधानी में कोई बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था, लेकिन यह बात कुछ हजम नहीं हो रही है। दिल्ली में उसका कोई साथी जरूर सक्रिय था, जिसका मदद से उसने इतना ज्यादा मात्रा में जुटाए थे। यही वजह है कि दिल्ली पुलिस से लेकर खुफिया एजेंसियां तक अबू यूसुफ के देशी-विदेशी कनेक्शन का पता लगाने में जुट गई हैं। 

loksabha election banner

बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहता था आतंकी

दिल्ली से पकड़े गए आतंकी मुस्तकीम और इसके संगठन के बारे में खुलासा करते हुए स्पेशल सेल के डीसीपी ने कई सारी अहम जानकारियां दीं। इस दौरान सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि उसने रिज रोड पर बुद्धा जयंती पार्क के पास आईईडी छिपाकर रखे थे। इसमें कोई शक नहीं है कि आतंकी अबू यूसुफ ने कई जगहों की रेकी भी की थी, इस जानकारी के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि यूपी समेत अन्य राज्यों में भी हो रही है। 

बुद्धा जयंती पार्क के पास बरामद हुआ भारी मात्रा में विस्फोटक

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने ISIS आतंकी अबू उर्फ अबू यूसुस उर्फ मुहम्मद मुस्तकीम से पूछताछ के आधार पर धौला कुआं से करोल बाग के बीच में रिज रोड पर स्थित बुद्धा जयंती पार्क के पास 15 किलोग्राम विस्फोट (iprovised Explosive Devices) बरामद किया है। इसी के साथ आइईडी से लैस 2 प्रेशर कूकर भी बरामद किए हैं।  इसके पास से दो IED और एक पिस्तौल बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, इस संदिग्ध का नाम अबू युसूफ है और इसका संबंध आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से है।

यह भी जानें

  • दिल्ली पुलिस की मानें तो  आतंकी एक मोटरसाइकिल पर सवार था और इसके पास 15 किलो विस्फोटक था। 
  • आतंकी के पास से प्रेशर कुकर से बना आईईडी बरामद हुआ है, जिसके वजन की फिलहाल जानकारी नहीं मिली है।
  • आतंकी यूसुफ ने बताया कि राम मंदिर भूमि पूजन के बाद इन दहशतगर्दों की बड़े स्तर पर भारत के अगल अलग राज्यों में बम धमाके की योजना थी।
  • पकड़े गए आतंकी अबू यूसुफ से यूपी पुलिस भी पूछताछ कर सकती है। वैसे बलरामपुर में भी यूपी पुलिस ने छापेमारी की है, जहां का यूसुफ रहने वाला है।
  • आशंका जताई जा रह है कि दिल्ली से गिरफ्तार ISIS आतंकी खुरासन मोड्यूल से जुड़ा हो सकता है।
  • 13 जुलाई को NIA ने पुणे से ISIS आतंकी महिला सादिया और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया था।
  • पुलिस के मुताबिक, सादिया ने खुलासा किया था कि ISIS भारत में एक बड़े आतंकी हमले की तैयारी में है, जिसमें दिल्ली-मुंबई शहर सामिल हैं।
  • सादिया ही भारत में ISIS में युवाओं को जोड़ने का काम कर रही थी।

ऐसे हुआ आतंकी-पुलिस के बीच एनकाउंटर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खुफिया जानकारी के आधार पर टीम ने धौलाकुआं के पास संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई के दौरान दोनों ओर से चली फायरिंग के बाद आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाह के मुताबिक पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.