Move to Jagran APP

कनॉट प्लेस के नामी रेस्टोरेंट में परोसी जा रही 'आर्टिकल 370' थाली, यहां पढें- खूबियां

देश की राजधानी दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के एक रेस्टोरेंट में खासकर जम्मू-कश्मीर के लोगों को खाने पर 370 रुपये की छूट दी जा रही है।

By JP YadavEdited By: Published: Fri, 06 Sep 2019 10:56 AM (IST)Updated: Fri, 06 Sep 2019 11:27 AM (IST)
कनॉट प्लेस के नामी रेस्टोरेंट में परोसी जा रही 'आर्टिकल 370' थाली, यहां पढें- खूबियां
कनॉट प्लेस के नामी रेस्टोरेंट में परोसी जा रही 'आर्टिकल 370' थाली, यहां पढें- खूबियां

नई दिल्ली, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) में अनुच्छेद-370 (Article-370) हटने के बाद पूरा देश एक जुट होकर इसके समर्थन में खड़ा है। लोग एक ओर जहां केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर खुश हैं और तरह से खुशी जाहिर कर रहे हैं, वहीं कश्मीरियों के साथ पूरे जम्मू-कश्मीर के लोगों की हर तरह से मदद के लिए भी तैयार है। ताजा कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के एक रेस्टोरेंट में खासकर जम्मू-कश्मीर के लोगों को खाने पर 370 रुपये की छूट दी जा रही है। कनॉट प्लेस के जिस रेस्टोरेंट में यह विशेष छूट दी जा रही है, उसका नाम 'आडरेर 2.1 रेस्तरां' है।

loksabha election banner

'आर्टिकल 370' थाली पर मिल रही छूट
मिली जानकारी के मुताबिक, इस रेस्तरां की ओर से यह छूट सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लोगों को दी जा रही है। इसके लिए वहां का स्थायी निवासी होना अति आवश्यक है। रेस्टोरेंट की ओर से गैर आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित इस 'आडरेर 2.1 रेस्तरां' की सुपर साइज थाली पर 370 रुपये की छूट कश्मीरियों को दी जा रही है।

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
इस रेस्तरां के इस ऑफर की चर्चा धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर भी हो रही है और लोग एक-दूसरे को यह जानकारी वाट्सऐप-ट्विटर पर शेयर और फेसबुक पर पोस्ट भी कर रहे हैं। 

देशभर में मशहूर है यह रेस्टोरेंट
रेस्तरां से मिली जानकारी के मुताबिक,  इस ऑफर के तहत 'आडरेर 2.1 रेस्टोरेंट' जम्मू-कश्मीर का आधिकारिक पहचान पत्र (इसमें आधार, पैन कार्ड आदि) दिखाकर 'आर्टिकल 370' थाली पर पूरे 370 रुपये की विशेष छूट पा सकते हैं। बता दें कि दिल्ली ही नहीं, कनॉट प्लेस का यह रेस्टोरेंट पूरे देश में मशहूर है।

गौरतलब है कि इसी रेस्टोरेंट की 'मोदी जी 56 इंच थाली' के साथ-साथ 'बाहुबली' थाली भी काफी मशहूर हुई थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में परिणाम के बाद यहां पर जश्न मनाने के लिए आने वालों के लिए रेस्टोरेंट ने 'युनाइटेड इंडिया थाली' भी पेश की थी। इस थाली की भी खूब चर्चा हुई थी।

इस तरह मिल रही छूट

इस रेस्तरां में जम्मू एवं कश्मीर के शाकाहारी मेनू में कश्मीरी पुलाव के अलावा खमीर की रोटी, नदरू की शमी, दम आलू और कहवा शामिल हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। यह भी जानकारी मिली है कि इस रेस्तरां मेंवेज थाली की कीमत 2,370 रुपये है तो नॉन वेज थाली 2,669 रुपये में मिलती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इन दोनों ही थालियों के लिए लोगों को अलग से टैक्स नहीं देना पड़ता है। नॉन-वेज थाली में कश्मीरी पुलाव, खमीर की रोटी, नदरू की शमी, रोगन जोश और कहवा शामिल है।

गौरतलब है कि 5 अगस्त, 2019 को स्वतंत्र भारत का नया इतिहास लिख दिया गया, जब 17 अक्टूबर, 1949 को संविधान में राष्ट्रपति के आदेश से जोड़े गये अनुच्छेद 370 को उसी तरीके से खत्म कर दिया गया। अनुच्छेद 370  यह करीब 70 साल से राज्य के साथ पूरे देश में विवाद का केंद्र बना हुआ था। कश्मीर भारत के साथ भी था और नहीं भी। भारत के कई कानून राज्य में लागू नहीं होते थे। अलग झंडा, अलग विधान, छह वर्षीय विधानसभा, अलग दंड संहिता जैसे तमाम प्रावधान उसे भारत के साथ आत्मसात नहीं होने दे रहे थे।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.