Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: हॉर्न बजाने से गुस्साए बाइक सवार युवकों ने बस पर बरसाए पत्थर, शीशे भी टूटे

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 09:50 AM (IST)

    दिल्ली के मदनगीर में देवी सेवा की बस पर युवकों ने पथराव किया जिससे बस के शीशे टूट गए। चालक द्वारा हॉर्न बजाने पर सड़क पार कर रहे युवक नाराज हो गए और उन्होंने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। बस में सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य दो की तलाश जारी है।

    Hero Image
    हॉर्न बजाने पर युवकों ने बस पर पथराव किया।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली में मदनगीर में देवी सेवा की बस पर रविवार को कुछ युवकों ने पथराव कर दिया, जिसमें बस के शीशे टूट गए। चालक ने बस के आगे चल रहे बाइक सवार को साइड होने के लिए हॉर्न बजाया था। इस दौरान सड़क पार कर रहे तीन युवक नाराज हो गए और उन्होंने पथराव कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि इस घटना के समय बस में पांच-छह यात्री सवार थे। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है।

    अंबेडकर नगर पुलिस को रविवार सुबह करीब 7.30 बजे मदनगीर इलाके में डीटीसी बस पर पथराव किए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि रूट नंबर 522 पर चलने वाली देवी सेवा की बस पथराव में क्षतिग्रस्त हुई है। इस दौरान पुलिस ने मदनगीर निवासी शेखर कुमार सिंह को मौके से ही दबोच लिया।

    वहीं, आरोपी से पूछताछ में पता चला कि घटना में उसके साथ मदनगीर निवासी मयंक और खानपुर निवासी शिवा नामक दो अन्य युवक भी शामिल थे। जांच में पता चला कि तीनों युवक मदनगीर बस स्टैंड के पास सड़क पार कर रहे थे। उसी समय रूट संख्या 522 पर चलने वाली देवी बस सेवा के चालक आसिफ ने आगे जा रहे बाइक चालक को साइड देने के लिए हॉर्न बजाया।

    यह भी पढ़ें- Delhi Swimming Pool Accident: बाहर से लगा था निगम के स्विमिंग में ताला, भीतर युवक की डूबने से मौत

    बताया गया कि हॉर्न की आवाज सुनकर सड़क पार कर रहे युवक नाराज होकर चालक के साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने बस पर पथराव कर दिया। घटना के समय बस कुशक नाले से संगम विहार जा रही थी। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।