Delhi University में छात्रों की सुरक्षा के लिए लगेंगे CCTV कैमरे, छात्र और शिक्षकों की लंबे समय से थी मांग
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए परिसरों और कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रहा है। लंबे समय से लंबित यह प्रक्रिया शुरू हो गई है टेंडर भी पूरा हो चुका है। शिक्षक संगठन और छात्र संघ लगातार कैमरे लगाने की मांग कर रहे थे। सांध्यकालीन कक्षाओं और प्रयोगशालाओं के समय को लेकर भी चिंता जताई गई है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए छात्र संगठन व शिक्षक लगातार दिल्ली विश्वविद्यालय के परिसरों व कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग करते रहे हैं। छात्र संघ की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को आपत्ति दर्ज कराई जाती रही है।
दूसरी ओर, शिक्षक भी कैमरे लगाने के लिए पत्र लिखते रहे हैं। डीयू की ओर से लंबे वक्त से लंबित चल रहा सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द परिसरों में कैमरे लग जाएंगे। हालांकि, इनकी संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पिछले दिनों फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फॉर सोशल जस्टिस (शिक्षक संगठन) ने कुलपति प्रो. योगेश सिंह को पत्र लिखकर महिला शिक्षिकाओं व छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए उत्तरी परिसर के कॉलेजों- विभागों व शिक्षण संस्थानों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की। उन्होंने पत्र में लिखा है कि सांध्यकालीन कॉलेजों में लगने वाली कक्षाएं देर रात तक चलती हैं।
इनका समय शाम सात बजे तक ही रखा जाए। प्रयोगशाला में प्रयोग करने वाली छात्राएं और शोधार्थी छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर इनका भी समय सात बजे तक रखा जाए। फोरम के चेयरमैन डा. हंसराज सुमन ने राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ घट रही अप्रिय घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की थी।
उन्होंने कहा, फेस्ट और छात्र संघ चुनावों के दौरान बाहरी लोग कॉलेजों में प्रवेश करते हैं। उनकी पहचान के लिए कैमरे लगना जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि आठ मई 2023 को महिला सुरक्षा पर एक समिति का गठन किया गया था। डीयू ने हाल ही में अंक सुधार नीति के कार्यान्वयन पर जारी दिशा-निर्देशों में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि छात्रों की कक्षाएं शाम छह बजे से आठ बजे तक या शनिवार और रविवार को निर्धारित की जाएंगी।
इसलिए फोरम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष चिंतित है। डूसू सचिव मित्रविंदा ने कहा, हमने भी लगातार सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। लगातार विश्वविद्यलय प्रशासन को ज्ञापन सौंपते रहे हैं। डीयू के मुख्य अभियंता अशोक सैनी ने कहा, कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कितने कैमरे लगेंगे संख्या की जानकारी उन्हें नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।