Move to Jagran APP

Delhi Traffic Advisory: नए संसद भवन का उद्घाटन आज, ये रास्ते रहेंगे बंद; बाहर निकलने से पहले पढ़ें एडवाइजरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 28 मई (रविवार) को देश को नया संसद भवन सौंपने वाले हैं। पीएम मोदी संसद भवन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है।

By GeetarjunEdited By: GeetarjunPublished: Sun, 28 May 2023 12:30 AM (IST)Updated: Sun, 28 May 2023 07:13 AM (IST)
Delhi Traffic Advisory: नए संसद भवन का उद्घाटन आज, ये रास्ते रहेंगे बंद; बाहर निकलने से पहले पढ़ें एडवाइजरी
Traffic Advisory: ये रास्ते रहेंगे बंद, बाहर निकलने से पहले पढ़ें एडवाइजरी; आज नए संसद भवन का होगा उद्घाटन

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 28 मई (रविवार) को देश को नया संसद भवन सौंपने वाले हैं। पीएम मोदी संसद भवन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। साथ ही नई दिल्ली जिले में सुरक्षा का घेरा लगा दिया गया है।

loksabha election banner

इसके साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तैद है। कार्यक्रम के दौरान कोई भी खलल न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। 28 मई को नई दिल्ली जिले की सभी रास्ते सुबह साढ़े पांच बजे से शाम तीन बजे तक आम लोगों के लिए बंद रहेंगे।

केवल सार्वजनिक परिवहन, सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवार, स्थानीय निवासी और आपातकालीन वाहनों को ही नई दिल्ली जिले में जाने दिया जाएगा।

रविवार को नई दिल्ली जिले के यह रास्ते रहेंगे बंद

मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड, तालकटोरा गोल चक्कर, बाबा खड़क सिंह रोड, गोल डाक खाना, अशोक रोड, पटेल चौक गोल चक्कर, विंडसर प्लेस, जनपथ, अकबर रोड, तीन मूर्ति मार्ग यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेंगे।

आज दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती का दिन

संसद भवन के आसपास पुलिस जवानों के अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है। रविवार का दिन दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती के लिए हैं, क्योंकि जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों नई संसद के सामने प्रदर्शन करने की बात कही है। पहलवान यौन शोषण मामले में भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

कैसा दिखता है नया संसद भवन?

बता दें कि नया संसद भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। नई संसद में सदन में हर सांसद की सीट के आगे मल्टीमीडिया डिस्प्ले लगा हुआ है। साथ ही, त्रिकोणीय आकार में डिजाइन किया संसद बाहर से देखने में काफी बेहतरीन लग रहा है। नए संसद भवन के लोकसभा सदन में 888 सांसद बैठ सकते हैं, जबकि राज्यसभा में 384 सांसदों के बैठने की सुविधा बनाई गई है।

रिकॉर्ड समय में तैयार हुआ नया संसद भवन

पीएम मोदी 28 मई को नई संसद का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने 10 दिसंबर, 2020 को संसद के नए भवन का शिलान्यास किया था। नवनिर्मित संसद भवन को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के साथ रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.