Move to Jagran APP

Traffic Alert: 5 अक्टूबर तक दिल्ली के कई मार्गों पर लग सकता है जाम, ट्रेन व हवाई यात्री समय से पहले निकलें

फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने के साथ दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही रामलीला मंचन को देखते हुए कई जगहों पर रूट डायवर्जन भी किया गया है। खासकर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वालों को सलाह है कि अतिरिक्त समय निकालकर ही यात्रा करें।

By JagranEdited By: JP YadavPublished: Tue, 27 Sep 2022 01:29 PM (IST)Updated: Tue, 27 Sep 2022 01:29 PM (IST)
Traffic Alert: 5 अक्टूबर तक दिल्ली के कई मार्गों पर लग सकता है जाम, ट्रेन व हवाई यात्री समय से पहले निकलें
दिल्ली में कई जगहों पर रूट डायवर्जन भी किया गया है।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली-एनसीआर समेत देभ भर में नवरात्र के साथ ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। इस बीच रामलीला का मंचन भी शुरू हो चुका है। राजधानी में जगह-जगह पर हो रहे रामलीला के मंचन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम के चलते रूट डायवर्जन भी किया है।

loksabha election banner

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवायजरी

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी (Northern District DCP Sagar Singh Kalsi) ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इसके साथ ही रामलीला स्थलों तक पहुंचने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।

रेल और हवाई यात्री अतिरिक्त समय निकालकर करें सफर

रामलीला के मंचन के मद्देनजर शाम को दिल्ली एयर पोर्ट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाने वाले लोग अपने निर्धारित समय से पहले निकलें। मंचन के चलते ट्रैफिक जाम भी लग सकता है।

आधा घंटा पहले निकलें घर से

दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) के मुताबिक, आगामी 5 अक्टूबर तक दिल्ली के कई इलाकों में रूट डायवर्जन किया गया है। इसके तहत रोजाना शाम पांच बजे के बाद भीड़ की स्थिति के आधार पर नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग (न्यू दरिया गंज रोड), जवाहर लाल नेहरू मार्ग और तुर्कमान गेट पर आम यातायात की आवाजाही पर प्रतिबंध हो सकता है। मंदिर वाले रास्तों से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, एयरोपोर्ट आना है तो समय लेकर घर से निकलें।

प्रमुख बाजारों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

गौरतलब है कि शारदीय नवरात्र के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के साथ ही श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान सहूलियत देने के भी इंतजाम किए हैं। प्रमुख मंदिरों पर पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। रामलीला आयोजन वाले स्थलों पर और प्रमुख बाजारों में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है।

दिल्ली दमकल विभाग भी अलर्ट पर

सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी एसीपी स्तर के अधिकारी इसकी निगरानी कर रहे हैं।  इसके साथ ही रामलीला आयोजन स्थल पर दिल्ली अग्निशमन सेवा की ओर से एक-एक दमकल की गाड़ियों को तैनात किया गया है, जिससे आपात स्थिति में तत्काल सेवा उपलब्ध करवाई जा सके।

जाम प्रभावित संभावित इलाके

  • लाल किला
  • रामलीला मैदान
  • जेएलएन मार्ग
  • दक्षिणपुरी
  • सरोजिनी नगर
  • आरके पुरम सेक्टर 5
  • द्वारका
  • पंजाबी बाग
  • हरि नगर
  • सुल्तानपुरी
  • पीतमपुरा
  • मॉडल टाउन
  • गांधी नगर  

इन रूटों पर जरा संभलकर

  • नेताजी सुभाष मार्ग
  • निषाद राज मार्ग (न्यू दरियागंज रोड)
  • जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) मार्ग
  • तुर्कमान गेट  

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.