Move to Jagran APP

Delhi-Mumbai Expressway News: दिल्ली से राजस्थान के दौसा का सफर होगा आसान, जाने किस डेट को होगी एक्सप्रेस-वे की शुरुआत

Delhi-Mumbai Expressway News भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से नियत तारीख तक प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस हाइवे की शुरुआत होते ही करीब 128 से 130 किमी की दूरी कम हो जाएगी।

By Pradeep ChauhanEdited By: Published: Wed, 13 Jul 2022 12:09 PM (IST)Updated: Wed, 13 Jul 2022 12:09 PM (IST)
Delhi-Mumbai Expressway News: दिल्ली से राजस्थान के दौसा का सफर होगा आसान, जाने किस डेट को होगी एक्सप्रेस-वे की शुरुआत
Delhi-Mumbai Expressway News: दिल्ली से दौसा को जोड़ने वाले हाइवे का काम पूरा होने की उम्मीद है।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Delhi-Mumbai Expressway: राजधानी दिल्ली से राजस्थान दौसा का सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही दिल्ली से दौसा को जोड़ने वाले हाइवे का काम पूरा होने की उम्मीद है। इस साल 15 अगस्त से इसकी शुरुआत करने की तैयारी चल रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से नियत तारीख तक प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस हाइवे की शुरुआत होते ही करीब 128 से 130 किमी की दूरी कम हो जाएगी और हादसों की संख्या में भी काफी हद तक कमी आएगी। 

loksabha election banner

दरअसल, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई अन्य राज्यों के प्रमुख शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से 1380 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। इसके ऊपर लगभग 95 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। काम बेहतर तरीके से हो, इसके लिए प्रोजेक्ट को कई हिस्सों में बांटा गया है। काम निर्धारित समय के दौरान पूरा हो, इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से लेकर एनएचएआइ की चेयरपर्सन अलका उपाध्याय तक समय-समय पर समीक्षा बैठक करती रहती हैं।

इसी दिशा में कुछ दिन पहले जम्मू में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों से संबंधित एनएचएआइ के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक चेयरपर्सन अलका उपाध्याय ने ली थी। बैठक में अलीपुर से लेकर दौसा तक के भाग को 15 अगस्त तक हर हाल में चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसे ध्यान में रखकर पूरी ताकत झोंक दी गई है।

आठ लेन का एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे

दिल्ली से मुंबई तक फिलहाल आठ लेन का एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। आगे इसकी चौड़ाई आसानी से बढ़ाई जा सकेगी क्योंकि 21 मीटर चौड़ाई की मीडियन बनाई जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर मीडियन को घटाकर एक्सप्रेस-वे को 12 लेन तक किया जा सकता है।

बता दें कि फिलहाल दिल्ली से मुंबई कार से जाने में 24 घंटे लगते हैं। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद जहां लगभग 130 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। वहीं केवल 12 घंटे में दूरी तय की जा सकेगी। एक्सप्रेस-वे पर औसतन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गाड़ियां दौड़ सकेंगी। इस हिसाब से बनाया जा रहा है।

प्रोजेक्ट से अलवर, दौसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत सहित कई शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। उधर, मुदित गर्ग (परियोजना निदेशक, एनएचएआइ (सोहना) का कहना है कि यदि किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आई तो 15 अगस्त तक हर हाल में अलीपुर से दौसा के बीच गाड़ियां दौड़ती हुई दिखाई देंगी। इसे लक्ष्य मानकर काम दिन-रात किया जा रहा है। चालू करने से पहले सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.